सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है. वीडियो में एक डॉल्फिन स्विमिंग पूल में मौजूद एक छोटे बच्चे को अपनी पीठ पर बिठाकर पानी में सैर कराती नजर आ रही है. बच्चे की खुशी और डॉल्फिन का सौम्य स्वभाव इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है.
बच्चों संग डॉल्फिन का खेल
यह वीडियो एक स्विमिंग पूल का है जहां एक बच्चा अपनी मां के साथ पानी में मौजूद है. तभी वहां मौजूद प्रशिक्षित डॉल्फिन उस बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर तैरने लगती है. बच्चा खिलखिलाकर हंस रहा है, जबकि डॉल्फिन बड़ी नर्मी और फुर्ती से उसे पूल में घुमा रही है. यह नजारा इतना प्यार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं
लोगों का दिल छू गया नजारा
वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे प्यार और दोस्ती का अनोखा संगम बताया तो किसी ने लिखा प्रकृति और इंसान के बीच का खूबसूरत बंधन. इसे लेकर एक यूजर लिखता है कि मैंने सुना था कि डॉल्फिन खतरनाक होती है लेकिन यह ऐसी नहीं है. एक और यूजर लिखता है कि यह बहुत प्यारा नजारा है. वहीं वीडियो को देखकर एक और यूजर सवाल करते हुए लिखता है कि अगर आप पेरेंट्स होते तो क्या आप भी यह अलाउ करते क्योंकि यह खतरनाक लग रहा है.
डॉल्फिन की इंटेलीजेंस ने किया हैरान
डॉल्फिन को दुनिया की सबसे बुद्धिमान और संवेदनशील जीवों में गिना जाता है. वह इंसानों के साथ जल्दी घुल-मिल जाती हैं और कहीं देशों में डॉल्फिन थेरेपी भी दी जाती है,जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. यही वजह है कि इस वीडियो में दिखा उनका व्यवहार लोगों को और ज्यादा भावुक कर रहा है.
ये भी पढ़ें-इनकी फैमिली ये सब नहीं देखती? पवन सिंह ने स्टेज पर लड़की के साथ कर दी गंदी हरकत, वीडियो वायरल