सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के एक गांव में पुलिस बल को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब पुलिस दल गांव में अवैध शराब का धंधा बंद करवाने पहुंचा तो महिलाएं, बच्चे और युवक सभी एकजुट होकर लाठियों के साथ पुलिस पर टूट पड़े. हालात इतने बिगड़े कि वर्दी पहनकर आए जवानों को अपनी जान बचाने के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी.
अवैध शराब का कारोबार रोकने आई पुलिस को ग्रामीणों ने लट्ठ लेकर दौड़ाया!
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस बल गांव की गलियों में भागता नजर आ रहा है और ग्रामीण पीछे से लाठियां लेकर दौड़ रहे हैं. एक जगह तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि कुछ जवानों ने दोनों हाथ जोड़कर ग्रामीणों से रहम की गुहार लगाई. वहीं, कुछ कमांडो और पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और हथियार छोड़कर भागते दिखाई दिए. यह घटना कथित तौर पर बिहार के जमुई की बताई जा रही है.
दावा है कि यहां गांव में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है. सरकार की सख्ती के बावजूद शराब माफिया गांव-गांव सक्रिय हैं. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि यहां अवैध शराब बनाई जा रही है, तुरंत छापेमारी की गई. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस का ऐसा विरोध किया कि पूरा ऑपरेशन ही उल्टा पड़ गया.
क्या बच्चे और क्या महिलाएं, सब ने दौड़ाया
ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर था कि औरतें भी हाथ में लाठी लेकर पुलिस को दौड़ाने लगीं. छोटे-छोटे बच्चे भी इस भीड़ का हिस्सा बने और जवानों पर पथराव करते नजर आए. वीडियो में एक पल ऐसा भी दिखा जब पूरी पुलिस फोर्स एक घर के आंगन में घिरी हुई थी और लोग चारों तरफ से हमला कर रहे थे. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी हैरान रह गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर केवल सोशल मीडिया पर हो रहे दावे पर लिखी गई है.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आइए ना हमरा बिहार में. एक और यूजर ने लिखा...यही वजह है कि बिहार इतनी तरक्की कर रहा है, लोग पुलिस को भी खदेड़ दे रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को किसी लोकल नेता का जरूर सपोर्ट होगा.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक