अब ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए जिम की फीस भरने की जरूरत नहीं, ना ही बिजली के बिल की चिंता करनी पड़ेगी और ना ही मोटर फेल होने का डर. क्योंकि देसी दिमाग ने वो जुगाड़ कर दिखाया है जो विदेशी मशीनें भी देखकर शरमा जाएं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गांव के एक कोने में खड़ी है ट्रेडमिल, लेकिन ऐसी-वैसी नहीं, बिल्कुल देसी लेवल की देसी. ये ना बैटरी से चलती है, ना करेंट से और ना ही इसमें कोई चमचमाता स्क्रीन है. हां, इसमें है मिट्टी, फिसलन, एक टोटी से तेज बहता पानी और एक स्टैंड जिसे पकड़कर इंसान अपनी जान निकाल देता है. इसे देखकर आपके अंदर का जिम ट्रेनर भी कहेगा "भाई ये तो असली कार्डियो है."
गांव का देसी ट्रेडमिल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो में दिखाया गया है कि गांव की गलियों में तैयार की गई इस अनोखी ट्रेडमिल में कोई बेल्ट नहीं है. बल्कि इसकी जगह है एक छोटा सा स्टील का स्टैंड, जो जमीन में गड़ा हुआ है. इंसान उस स्टैंड को पकड़ता है और उसके नीचे फैली है गीली, चिपचिपी, फिसलन भरी कच्ची मिट्टी. जब इंसान वहां खड़ा होकर पैरों को चलाना शुरू करता है, तो वो आगे नहीं बढ़ता लेकिन उसकी टांगों की कसरत ऐसी होती है कि घुटने तक जलने लगें.
सबसे खास बात है इसमें लगी पानी की टोटी. स्टैंड के एक कोने में फिट की गई ये टोटी तेज प्रेशर से पानी छोड़ती है जो मिट्टी को लगातार गीला बनाए रखती है. और जब मिट्टी गीली होती है, तो फिसलन बढ़ती है. और जब फिसलन बढ़ती है, तो दौड़ भी उसी हिसाब से तेज लगती है. नतीजा ये कि इंसान वहीं एक ही जगह पर रहकर, खुद को ऐसा थका देता है मानो मैराथन जीत के आया हो.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
यूजर्स ने उड़ाई मौज
वीडियो को @askshivanisahu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....जिस दिन पैर में मोच आ गई ना उस दिन सारा जुगाड़ निकल जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...इसी विकसित सोच से ही तो देश विश्वगुरु बनेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देश जुगाड़ु लोगों से भरा पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो