Mukhtar Ansari Vikas Dubey Trends On X: बहुबली और माफिया मुख्तार अंसारी का गुरुवार (28 मार्च) को बांदा के मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया था. वहीं, आज (30 मार्च) को सुपुर्द ए खाक किया गया. जनाजा निकलने के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. हजारों की संख्या में भीड़ मुख्तार की यात्रा में शमिल हुई. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विकास दुबे भी ट्रेंड कर रहा है. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विकास दुबे के बारे कई इंटरनेट यूजर्स ने पोस्ट किया है. दरअसल, विकास दुबे भी एक अपराधी था, लेकिन उसकी मौत के बाद अंतिम संस्कार में जाने से लोगों ने दूरी बना ली थी. हालांकि, लोगों का कहना है कि मुख्तार अंसारी के बड़े आपराधिक रिकॉर्ड के बाद भी हजारों की संख्या में लोग कैसे शामिल हुए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए हैं. कई लोगों ने कहा है कि  बार के विधायक, राजनीतिक परिवार, नाना ब्रिग्रेडियर, दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, चाचा उपराष्ट्रपति थे, मुख्तार सिर्फ अपराधी नहीं था. 
























स्वतंत्रता सेनानी थे मुख्तार अंसारी के दादा


मुख्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. महात्मा गांधी के साथ काम करते हुए वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वहीं, नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत मिली थी. बाद में उन्हें महावीर चक्र से नवाजा गया था. मुख्तार अंसारी के पिता भी राजनीति में सक्रिय रहे थे और उनकी छवि भी साफ सुथरी रही. भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार अंसारी के चाचा थे.


ये भी पढ़ें-


Watch: नकली कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप? सामने आया हैरान कर देने वाला Video