Jitan Ram Manjhi: बोधगया में बिहार के पूर्व सीएम सह एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने शनिवार को मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत. बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया. इस दौरान कई विभाग के मंत्री भी रहें. किसी कारण से अगर किसी दूसरे को मौका मिला है तो धैर्य से काम लेना चाहिए. परिपक्व और समझदार नेता हैं. ऐसे में कहते हैं कि जनता इसका फैसला करेगी तो इसमें बुरा क्या है? उन्होंने बात सही की है. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. नरेंद्र मोदी के निर्णय का जनता फैसला देगी तो इसमें कहां कुछ गलत बात है.


राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया


सरकार बदलने पर कार्रवाई की बात राहुल गांधी ने कही है. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उनकी गीदड़ भभकी है. लोकतंत्र का अपमान कहां हो रहा है? यहां लोकतंत्र तो सम्मान हो रहा है. जी-20 सम्मेलन में सैकड़ों देशों के लोग आए. सभी नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं तो अपमान हो रहा है क्या? आज आर्थिक क्षेत्र में 5वां स्थिति में हैं और आने वाले समय में तीसरे पायदान पर रहेंगे. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है तो लोगों को भरमा रहे हैं.


लालू यादव पर साधा निशाना


लालू यादव पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की वजह से रोहिणी आचार्य को नई विरासत या उत्तराधिकारी लाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि देहात में कहा जाता है कि 'चोर के दाढ़ी में तिनका' जो चोर, बेईमान और कातिल हैं. हमेशा वह सशंकित रहते है. गांव में देखा है कि चोर के भागने की दिशा में कुछ चोर दूसरे दिशा में आकर शोर मचाते हैं. इस प्रकार से वह कर रहे हैं. बिहार में सुशासन का राज चल रहा है. महागठबंधन में अभी तक टिकट का बंटवारा तक नहीं हुआ है. 
कोई मुंह फुलाए बैठा है, कोई स्वतंत्र चुनाव लड़ने की बात करता है. वह अपने कुकर्म के चलते ध्वस्त हो रहे हैं और ठीकरा दूसरे पर फोड़ना चाह रहे हैं. हर हारा हुआ और प्रताड़ित आदमी कहता है इस बार ऐसा करेंगे.


वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार अचंभित करने वाला चुनाव परिणाम आएगा. इस पर 'हम' नेता ने कहा कि हमलोग भी यही कह रहे हैं. इस बार एनडीए बिहार में 40 के 40 सीट जीतेगा तो अचंभित होने वाला रिजल्ट तो आएगा. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार पीएम बनेंगे जो चमत्कारी होगा. 


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: 'जननायक' को भारत रत्न से सम्मानित करने पर क्या बोले प्रशांत किशोर? बताई सरकार की मंशा