आज 2 अक्टूबर है. यह दिन कई यादगार मौकों से भरा हुआ है. आज ही के दिन भारत के दो महान नेता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था. इसके अलावा 2 अक्टूबर साल 2014 में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरूआत हुई थी. हालांकि मीम लवर्स के लिए यह दिन अलग वजह से खास है. मीम लवर्स के लिए यह वह दिन है जब दृष्यम फिल्म का किरदार विजय अपने परिवार के साथ पणजी में सत्संग में भाग लेने के लिए जाता है. सोशल मीडिया पर हर साल इसे लेकर काफी कंटेट वायरल होता है. 

साल 2015 में रिलीज हुई दृष्यम फिल्म में, अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अजय देवगन 2 अक्टूबर के दिन परिवार के साथ पणजी जाने का झूठा बहाना बनाते हैं और पूरी फिल्म के दौरान वह अलग-अलग कैरेक्टर के सामने 2 अक्टूबर की तारीख को दोहराते हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब हर साल 2 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े सीन और मीम खुब शेयर होते हैं.

ट्विटर पर शेयर हो रहा है मीम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने संत्सग के इनविटेशन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह तारीख कितने लोगों को याद है.

एक दूसरे यूजर ने दृष्यम फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि दृष्यम की इस तस्वीर को देखें और समझें. इसमें कोई शक नहीं है. यह एक अच्छी फिल्म है. 

एक यूजर ने लिखा ने लिखा कि 2 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है न. आज ही के दिन विजय अपने परिवार के साथ पणजी सत्संग में जाता है और वहां पाव भाजी खाता है. 

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि आज के दिन एक बहुत ही शानदार घटना घटी थी. 2 अक्टूबर को विजय पणजी गया था और 3 अक्टूबर को वापस आया था. 

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि @ajaydevgn और #Drishyam अभी तक ट्रेंड क्यों कर रहा है क्या देश भूल गया है कि 2 अक्टूबर को क्या हुआ था.  

यह भी पढ़ें

इंडोनेशिया के शख्स ने की राइस कुकर से शादी और फिर लिया तलाक, अजीबोगरीब पोस्ट वायरल

Indian Railway: दिल्ली से मुंबई का सफर होगा आसान, सिर्फ 13 घंटे में पूरी होगी यात्रा