Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम कुछ समय के लिए पूरे दिन की थकान को भूल जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह कहानी एक बिल्ली की है, जो सावन के पवित्र महीने में चूहे को मारने के बाद भगवान शिव के सामने पश्चाताप करती नज़र आ रही है. चलिए इस मजेदार घटना को विस्तार से जानते हैं.

बिल्ली ने भगवान शिव से माफी मांगी!

हालांकि, ये वीडियो कहा का है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक छोटी सी प्यारी सी बिल्ली, जो पेड़ के नीचे बैठी हुई है. पेड़ पर एक फ्रेम में भगवान शिव की तस्वीर लटकी हुई है और बिल्ली ठीक भगवान शिव के सामने बैठी है. ऐसा लग रहा है मानो बिल्ली प्रार्थना कर रही हो या फिर माफी मांग रही हो. प्रार्थना मुद्रा में बैठी बिल्ली ने अपने पिछले पंजों को जोड़ रखा है, ठीक वैसे ही जैसे हम इंसान प्रार्थना करते समय हाथ जोड़ते हैं. उसकी आंखे बंद है और वह पूरी तरह से शांत और स्थिर बैठी है. ऐसा लग रहा है कि बिल्ली भगवान शिव से कह रही हो, "मैंने गलती कर दी, मुझे माफ कर दो".

जनिये वीडियो देखकर लोगों ने क्या कहा?

सोशल माीडिया पर वीडियो को देखकर लोगों ने बहुत कमेंट्स किए. कोई कह रहा था "अरे, ये बिल्ली तो सावन में चूहे मारने के बाद माफी मांगने आई है!" जबकि काफी लोगों ने मजाक में लिखा कि 900 चूहे खाकर बिल्ली कावड़ लेकर चली. बिल्ली की इस प्रार्थना मुद्रा को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह वाकई में अपनी गलती के लिए पछता रही है.

ये भी हो सकता है बिल्ली ने सोचा हो कि सावन में चूहे मारना तो ठीक नहीं है कही भगवान शिव नराज़ न हो जाए और इसलिए वह उनके सामने बैठकर माफी मांग रही है. वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत हंस रहे है. एक यूजर ने तो यह लिखा कि ये बिल्ली तो हमें भी शर्मिंदा कर रही है. हम इंसान गलती करने के बाद भी माफी नहीं मांगते और ये बिल्ली तो सीधे भगवान के सामने बैठ गई.