Trending: आमतौर पर इंसानों को घोड़े, हाथी, ऊंट, यहां तक की गधे की सवारी करते देखा जा सकता है. पहले जब यातायात के संसाधन नहीं बने थे तो लोग जानवरों की सवारी करके ही यात्रा पूरी किया करते थे. सेनाओं में भी जानवरों की अहम भूमिका होती थी. दूर दूर नगरों और देशों पर हमला करने तथा अपने मुल्क की रक्षा करने लिए सेना का गठन हर साम्राज्य करता था.

इन जानवरों को अभी भी सवारी का लुफ्त उठाने के लिए काम में लाया जाता है. पर्यटक स्थलों पर आपने भी कभी न कभी इन जानवरों की सवारी का आनंद लिया होगा. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि जानवर भी दूसरे जानवर की सवारी करते है. हो गए न हैरान..!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटे कुत्ते के बच्चे (puppy) को सुअर के बच्चे (piglet) की सवारी करते दिखाया गया है. ये कुत्ते का बच्चा बड़े मजे से पिगलेट के ऊपर चढ़ा हुआ है और पिगलेट भी उसे बिना किसी उलझन के घुमा रहा है.

वीडियो देखें:

इन नन्हे मुन्ने जानवरों और पक्षियों की इस वीडियो में और भी अलग-अलग क्लिप्स (clips) हैं जो आपको अपना दीवाना बना देंगे.  

वीडियो को हजारों व्यूज़

इस वीडियो को अब तक हजारों लोग (22k views) देख चुके हैं और लाइक भी कर चुके हैं.   

ये भी पढ़ें:

Watch: एक साथ कई पांडा को मस्ती करते देखा है? आप भी वीडियो देख हो जाएंगे मस्त

Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग