Trending News: सोशल मीडिया पर यूजर्स को एनिमल किंगडम के वीडियो काफी प्रभावित करते नजर आते हैं. जिसके कारण वाइल्ड लाइफ वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादातर समय वायरल होते देखा जाता है. यूजर्स को खुंखार जानवरों के वीडियो के साथ जंगल के अंदर उनके शिकार करने के स्टाइल काफी पसंद आ रहे हैं. इस बीच यूजर्स शेर, बाघ जैसी बड़ी बिल्लियों के वीडियो ज्यादा देख रहे हैं.

Continues below advertisement

आमतौर पर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. जंगल में कोई भी दूसरा जंगली जानवर शेर का सामना करने की कोशिश भी नहीं करता है. शेर की एक दहाड़ ही बड़े से बड़े जानवर को पीछे हटने पर मजबूर कर देती है. फिलहाल कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो शेर का सामना करते देखे जाते हैं और एक शेर के अलावा उसके पूरे दल की छुट्टी भी करते नजर आते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जिराफ शेरों के पुरे एक दल को टक्कर देता नजर आ रहा है. जिराफ अकेले ही शेरों की दांत खट्टे कर देता है. वायरल हो रहे वीडियो में एक जिराफ को शेरों के दल के बीच घिरा दिखा जा सकता है. जिस दौरान शेर लगातार उस पर हमला कर उसे गिराने की कोशिश कर रहे होते हैं.

इस बीच जिराफ भी डटकर सामना करता है और अपने ताकतवर पैरों से जानलेवा प्रहार करता नजर आ रहा है. जिससे शेरों को कई बार हवा में ही जिराफ की लात खाकर गिरते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. जिसका खास कारण जंगल के राजा शेर की धुलाई है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग दंग रह गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःWatch: घर की छत पर खास अंदाज में मिले बंदर और डॉगी, यूजर्स बोले 'सच्चे दोस्त'

Watch: पड़ोसी के डॉगी के साथ अनोखे अंदाज में खेलता नजर आया बच्चा, दिल जीत लेगा वीडियो