Funny Viral Video: हम सभी जानते हैं कि चुहे का सबसे बड़ा दुश्मन बिल्लियां होती हैं, जो अक्सर घरों में चुहे की फिराक में नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें बिल्लियों को चूहों का पीछा करते देखा जाता है. फिलहाल चुहे और दिनभर उनके शिकार में लगी बिल्लियों को लेकर बनाया गया कार्टून प्रोग्राम टॉम एंड जैरी सभी ने बचपन में जरूर ही देखा होगा. जिसमें अक्सर टॉम नाम के बिल्ली को जैरी का पीछा करते देखा जा सकता है.

ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सभी के सामने आया है, जिसे देख हमें टॉम एंड जैरी का याद आ गई है. वीडियो में हम बर्फीली जगह पर एक चूहे को अपने खाने की तलाश में बिल से बाहर निकल कर फिरते देख रहे हैं, जिस दौरान एक बिल्ली उस पर हमला करने की कोशिश करती है. जिस दौरान चूहा बिल्कुल भी डरने के मूड में नजर नहीं आता है और पलटकर बिल्ली पर ही वार कर देता है.

चूहे से डरी बिल्ली

वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में '2023 टॉम एंड जेरी ... खिलाड़ी की भूमिकाएं बदल गईं!' लिखा हुआ है. दरअसल ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकी वीडियो में अचानक से ही चूहे को बिल्ली पर पलटवार कर उसे डराकर भगाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.

वीडियो को मिले 6 लाख व्यूज

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सभी को हंसा रहा यह वीडियो इन दिनों लाखों यूजर्स की ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिस पर अपने रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि इतने बड़े चूहे को देख वह खुद भाग खड़ा होगा. एक अन्य यूजर ने इसे सबसे अलग बताया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे लूप में लगाकर देखने को मजबूर हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अलास्का में ऑरोरा बोरेलिस लाइट्स के नीचे लड़कों ने देसी अंदाज में किया गरबा,