इंसान या जानवर सबके अंदर इमोशन और प्यार होता है. आपने कई बार अपने आस-पास देखा होगा कि कुत्ते,गाय या किसी भी जानवर की मां अपने बच्चों को बचाने के लिए बड़ों-बड़ों से भीड़ जाती है. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें एक फिमेल कुत्ता अपने बच्चे को बचाते हुए दिख रहा है. देखिए सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में क्या है.

  


वायरल वीडियो


ममता सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी होती है. जिस तरह इंसान अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है, उसी तरह जानवर भी अपने बच्चों को खतरे में देखकर उनके लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देता है. घर में आपने अक्सर देखा होगा कि जब पिता बच्चों को मारते या डांटते हैं, उस वक्त मां सामने आकर अपने बच्चों को बचा लेती है. वैसे आपने अक्सर ये देखा होगा कि जब बच्चों को अपने पिता या किसी और से डांट पड़ती है तो मां सामने आकर उन्हें बचा लेती हैं. कुछ ऐसा ही जानवरों में भी देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको इमोशनल कर देगा. 






 


वायरल वीडियो में क्या?


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि ये वीडियो कुत्ते से जुड़ा हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फिमेल डॉगी अपने बच्चे के साथ बैठी हुई है. इस दौरान किसी गलती के कारण एक शख्स छोटे पिल्ले को डांट रहा होता है. इस दौरान डांटते-डांटते वह अचानक चप्पल उठा लेता है और उसे मारने का नाटक करता है. लेकिन जैसे ही वो चप्पल आगे बढ़ाने की कोशिश करता है, फिमेल डॉगी उसका हाथ रोक लेती है और अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. इस दौरान फिमेल डॉगी अपने बच्चे को ऐसे छिपा लेती है जैसे इंसानों में कोई मां अपने बच्चे को अपने आंचल में छिपा लेती है. ये नजारा देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे. 


इस इमोशनल कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZaruriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘मां तो बस मां होती है’. महज 36 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 17 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें: ये हैं चाइना के बच्चे, इन बच्चों का टैलेंट देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान