Teacher Viral Video: कहते हैं छात्र ही देश का भविष्य होते हैं, ऐसे में छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने की जिम्मेदारी अध्यापकों के कंधों पर होती है. सोशल मीडिया पर बीते समय में ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं. जिनमें अध्यापक क्लास के अंदर छात्रों को पढ़ाने सफल ही नहीं हुए, इस दौरान ऐसे भी शिक्षक मिले जो स्वयं ही पढ़ने में असक्षम थे. फिलहाल अब समय बदल रहा है, और ऐसे अध्यापक रोजाना सामने आते देखे जा रहे हैं जो अपनी स्किल्स से बच्चों को आसानी से समझा पा रहे हैं.

हाल ही में एक गणित और हिंदी के अध्यापकों को देखा गया था. जो की छात्रों को गाना गाकर समझाते देखे गए थे. जिससे हर छात्र आसानी से अध्यापकों की बात को समझते देखा गया. फिलहाल इन दिनों एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें महिला टीचर अपने छात्रों को बेहद मजेदार तरीके से पढ़ाती देखी जा रही हैं. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर IAS अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने शेयर किया है.

डांस और गाना गा कर पढ़ा रही टीचर

वायरल हो रहे इस वीडियो में बिहार की एक महिला टीचर अपने छात्रों को मजेदार तरीके से पढ़ाती देखी जा रही है. वीडियो नें टीचर अपने छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके साथ डांस और गाना गाते देखी जा रही है. जिसस बच्चों को भी पढ़ने में काफी मजा रहा है और वह मस्ती करने के साथ ही पढ़ाई भी कर रहे हैं. महिला टीचर बिहार के बांका की रहने वाली बताई जा रही हैं.

यूजर्स कर रही टीचर की सराहना

वीडियो में महिला टीचर को बच्चों के साथ स्कूल के खेल के मैदान में लुका-छिपी जैसे खेल भी खेलते देखा गया है. वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज और 12 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. हर कोई महिला टीचर के पढ़ाने के तरीके की तारीफ करते नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः Video: भूखे सांड को शख्स ने खिला दी ठेले पर रखी सारी सब्जी