Viral Orchestra Video: आज के समय में देशभर में डिजिटल लेन-देन का प्रचलन बढ़ गया है. साल 2014 के बाद से डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत में बड़ा उछाल आया है. साल 2022 के आकड़ों के मुताबिक विश्व के सभी देशों में भारत सबसे अधिक डिजिटल पेमेंट वाला मुल्क है. बाहर से भारत आने वाले लोग जब छोटी-छोटी दुकानों या रेडी-पटरी पर डिजिटल लेन-देन देख हैरान होते हुए नजर आते हैं. हालांकि इस समय एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खुद से अंदाजा लगा लेंगे कि डिजिटल पेमेंट का प्रचलन किस हद तक बढ़ गया है.


QR कोड स्कैन कर डांसर को दिया इनाम


इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़की स्टेज पर डांस कर रही है. हालांकि देखा जाता है ऐसे अवसर पर डांसर पर लोग पैसे उड़ाकर या पैसे हाथ में देकर इनाम देते हैं. लेकिन इस वीडियो में देख सकते हैं कि डांसर अपने साथ 'क्यू आर' कोड लेकर डांस कर रही है. लड़की का डांस देखकर वहां मौजूद लोग खुशी से झूम रहे हैं. उसी दौरान एक शख्स 'क्यू आर' कोड स्कैन कर डांसर को इनाम देता नजर आ रहा है. शख्स  'क्यू आर' कोड स्कैन कर डांसर को 10 रुपये इनाम स्वरूप देता है.






वीडियो देख लोगों ने लिखा-


वीडियो को सोशल मीडिया X पर @HasnaZaruriHai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन देते हुए लिखा-अब इसका payment भी digitally होने लगा और कितना विकास चाहिए ????? वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-सही कहा और कितना विकास चाहिए. एक ने लिखा-ये भी होने लगा है. एक ने लिखा-यह सदुपयोग नहीं है दुरुपयोग है, ₹10 में काम कर गया. एक ने लिखा-मोदी है तो मुमकिन है इन सबके लिए. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Funny Video: बड़ा होकर गोलगप्पे बेचना चाहता है ये बच्चा, वजह ऐसी कि सुनकर लड़कियां भी शरमा जाएंगी