सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पहेलियां और दिमाग लगाने वाली क्विज़ काफी वायरल हो रही है. ऑप्टिकल इल्यूजन में नंबर और मिसिंग कैप ढूंढने के बाद लोग अब इस तस्वीर में छिपे सब्जी के नाम को ढूंढने में लग गए हैं. हालांकि 99 प्रतिशत लोग तस्वीर में छिपी सही सब्जी के नाम को नहीं ढूंढ पाए हैं. इस तस्वीर में छिपे सब्जी के नाम को ढूंढने वाले को जीनियस समझा जाएगा. अगर आप भी खुद को जीनियस समझते हैं तो बताइए आपको क्या नाम दिखाई दिया है?


बीते कुछ दिनों से ये तस्वीर इंटरनेट यूजर्स के लिए मस्ती का सौदा बन गई है. लोग इस तस्वीर को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं और अपने जानने वालों से तस्वीर में छिपी सब्जी को ढूंढने के लिए कह रहे हैं. यूं तो आपने बहुत सी पहेलियां सुलझाई होंगी या सॉल्व की होंगी लेकिन इस ताला-चाभी वाली पहेली को सुलझाने में अभी तक 99 प्रतिशत फेल होने का रेट रहा है. यानी 99 प्रतिशत जनता तस्वीर में छिपी सब्जी का नाम नहीं ढूंढ पाई है. चलिए हम आपके लिए इस तस्वीर को लेकर हिंट देते हैं. तस्वीर में छिपी सब्जी का नाम हरी सब्जी की सूची में आता है और वो बहुत लाभदायक भी है. अब आप आसानी से गेस कर सकते हैं.


चलिए अगर आपको अभी तक तस्वीर में छिपी सब्जी का नाम नहीं मिला है तो घबराइये नहीं. हम आपको बता देते हैं. दरअसल, तस्वीर का कॉन्सेप्ट बिल्कुल सिंपल है. तस्वीर में एक चाभी और एक ताला नजर आ रहा है. ताले को इंग्लिश में 'लॉक' कहते हैं. वहीं चाभी को 'की'. ऐसे में जब लॉक और की को मिलाएंगे तो बनती है लॉकी. यानी तस्वीर में लॉकी सब्जी का नाम छिपा हुआ था. 


ये भी पढ़ें:


सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो में नंबर ढूंढने की लगी होड़, आपको कितने दिखे अभी तक?


लगाइए दिमाग और बताइए कि 9 में से 8 ही ढक्कन कैसे बचे? 99 प्रतिशत लोग एक बार में नहीं दे पाए जवाब