Memes On Kiss Day : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) अब खत्म होने को है. आज हफ्ता मोहब्बत वाले का सातवां दिन है और यूथ इसे किस डे (Kiss Day) के रूप में मना रहा है. जो रिलेशनशिप में हैं उनके लिए तो आज का दिन मनाना पॉसिबल है और वे मनाने को तैयार भी होंगे, लेकिन जो सिंगल (Single) हैं या जिनका रिलेशनशिप (Relationship) ब्रेक हो गया है उनका क्या. ऐसे लोगों में से अच्छी खासी संख्या सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) के सहारे अपना दर्द बयां करते हुए किस डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स.


मीम्स ऐसे जो गुदगुदाएंगे


वैलेंटाइन डे के हर दिन की तरह किस डे पर भी सिंगल सुबह से ही मीम्स के लिए एक्टिव हो गए. ट्विटर पर सुबह से ही मीम्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने फिल्म हेराफेरी 2 के एक सीन को लेते हुए एक मजेदार मीम्स बनाया है. इसमें अक्षय कुमार और राजपाल यादव नजर आ रहे हैं.






एक अन्य यूजर ने एक पिक्चर और कैप्शन के सहारे अपना दर्द बयां किया है.






एक यूजर ने तो इसे पैरेंट्स से जोड़ते हुए उनके सवालों को खड़ा करते हुए मीम्स बना दिया है.






एक अन्य यूजर ने इमरान हाशमी की सीरियल किसर वाली छवि को यूज करते हुए उनकी फोटो लेते हुए मीम्स बनाया है.






एक अन्य यूजर ने कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म का सीन यूज करते हुए जो मीम शेयर किया है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.










एक यूजर ने तो क्रिएटिविटी की सीमाएं पार करके सिंगल का दर्द ऐसा बयां किया है कि आप भी कह उठेंगे, 'वाह गुरु, बड़े तेज हो तुम'.






वहीं एक यूजर गाने के जरिए ही मीम्स में लग गए.






ये भी पढ़े


Kiss Day 2022: पार्टनर को विश करने का अंदाज क्यों न हो सबसे जुदा? भेजें वर्चुअल किस


Amazon Deal: Valentine’s Day के इस ऑफर से हो जायेगा दिल खुश, आधी कीमत में खरीदें Premium Chocolate