"मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले"
मिर्जा गालिब इस शायरी में उस शख्स के दिल का हाल बयां कर रहे हैं जो किसी से प्यार कर बैठा है. यह हाल कम से कम आज तो लाखों लोगों का होगा. जी हां आज हफ्ता मोहब्बत वाले का आखिरी दिन यानी वैलेंटाइन डे है. एक तरह से यूं कहें कि पिछले 7 दिन से प्यार की पिच पर जो प्रैक्टिस चल रही थी, आज उसका फाइनल मैच है. आज कितने लोग दिल की बाजी जीतेंगे तो कितने हारेंगे. इन सबके बीच ऐसे भी लोग हैं जो फाइनल मैच तो दूर, प्रैक्टिस मैच में भी न उतर सके. ऐसे सिंगल लोग आज इस दिन को भी एक बार फिर मीम्स के सहारे ही मना रहे हैं. चलिए इस मीम्स की दरिया में हम भी एक डूबकी लगाकर देखते हैं.
ट्रेंड कर रहा मीम्स
सिंगल और टूट दिल वालों की फौज आज सुबह से ही वैलेंटाइन डे पर मीम्स की बारिश में लग गई है. सोशल मीडिया पर ऐसे मीम्स की बाढ़ सी आ गई है और यह ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने रजनीकांत की फोटो का यूज करते हुए मजेदार मीम्स तैयार किया है.
एक यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का सीन यूज करते हुए मीम्स शेयर किया है.
एक यूजर ने तो एक इमेज के जरिए ही सिंगल्स का दर्द बयां कर दिया है.
एक यूजर ने इस साल की सबसे चर्चित फिल्म पुष्पा का एक सीन लेते हुए सिंगल होने की तकलीफ बताई है.
इस मीम्स को बनाने वाले सिंगल होने का दर्द पिता के जरिए बयां करने की कोशिश की है.
एक यूजर ने कई मीम्स बनाते हुए इसे शेयर किया है.
इस शख्स ने तो पैरेंट्स को ही आगाह करना शुरू कर दिया.
सबसे मजेदार मीम्स तो ये वीडियो वाला है.
एक यूजर ने और कमाल किया है.
ये भी पढ़ें