Viral Video: हाल ही में वैलेंटाइन डे गुजरा है. पूरी दुनिया में लोगों ने काफी शानदार तरीके से अपना-अपना वैलेंटाइन डे मनाया. लोगों ने अलग-अलग तरीकों से इसपर अलग-अलग काम किए हैं. एक शख्स ने ऐसा ही एक शानदार तरीके से आर्ट बनासा जिसे देख के सभी लोग हैरान हैं. सबसे बड़ी बात तो इस शख्स ने इस आर्ट को गाय पर बनाया है.आर्ट में शख्स ने बड़े ही शानदार तरह की पेंटिंग बनाई है. सोशल मीडिया पर इस आर्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


गाय पर बनाई पेंटिंग 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी गाय लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में आगे जैसे गाय दिखाई देती है. उसे देख के लोग काफी हैरान नजर आते हैं. गया की दाईं ओर इस शख्स ने बड़ी ही शानदार पेंटिंग बनाई. आगे की ओर उसने एक लड़की को बनाया जो डांस करने की मुद्रा में नजर आती हुई दिखाई दे रही है. गाय जैसे ही चलती है. लगता है कि लड़की डांस करती हुई दिखाई दे रही है. वहीं पीछे की ओर एक लड़का बनाया हुआ है. जो इस तरह बनाया गया है कि देखने में लगता है कि जैसे कि लड़का सामने वाली लड़की को फूल दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट्स 


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 27 मिलियन के करीब बार देखा जा चुका है. लोगों की इस पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'हे भगवान बेहतरीन, यह बहुत मज़ेदार है, मुझे यह पसंद हैस साझा करने के लिए धन्यवाद, वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो' एक और यूजर ने लिखा है 'मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'यह जानवरों के साथ दुर्व्यवहार है.. मज़ाकिया नहीं.'


यह भी पढ़ें: पुणे में मच्छरों के झुंड का आया बवंडर, आसमान छूती इमारतों को घेरा, आसपास के लोग हैं डरे हुए