Vahan Pooja Viral Video: हमारे देश में लोगों को किसी भी शुभ काम से पहले भगवान की पूजा-अर्चना करते देखा जाता है. घर खरीदना हो या नया वाहन लेना हो हर कोई उसे इस्तेमाल करने से पहले उसकी पूजा करते नजर आता है. कुछ ऐसा ही नजारा हैदराबाद के एक व्यापारी ने भी किया है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं. दरअसल हैदराबाद का एक व्यापारी हेलिकॉप्टर खरीदने के बाद उसकी पूजा करवाने मंदिर पहुंचा था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर रहा है.
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के पास यदादरी के श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में एक अनोखी वाहन पूजा को देख मंदिर आने वाले भक्त उस वक्त हैरान रह गए, जब भक्तों ने मंदिर के बाहर एक व्यापारी को अपने नए हेलिकॉप्टर की पूजा करवाते देखा. बताया जा रहा है कि प्रतिमा ग्रुप के मालिक Boinpally Srinivas Rao ने Airbus ACH 135 खरीदा तो सबसे पहले उसकी वाहन पूजा कराने के लिए श्री लक्ष्मी नारायम नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंच गए.
47 करोड़ से अधिक है कीमत
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार इस लग्ज़री हेलिकॉप्टर की कीमत 5.7 मिलियन डॉलर तकरीबन ₹47 करोड़ से अधिक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन पंडित पूरे विधि-विधान से हेलिकॉप्टर की वाहन पूजा करते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ही बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल विद्यासागर राव भी वहां मौजूद रहे.
वीडियो हुआ वायरल
वहीं अब सोशल मीडिया पर इस तरह लग्ज़री हेलिकॉप्टर की वाहन पूजा का वीडियो होते देख यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर एबीपी न्यूज के पेज पर भी शेयर किया गया है. यहां पर वीडियो को 2 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज और 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: चुपचाप खड़े बछड़े पर कर दिया अजगर ने हमला,