Wild Animal Attack Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कब क्या सामने आया जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि यहां शिकार करते हुए जानवरों, जीव-जंतुओं के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो चौंका देते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. वीडियो एक विशालकाय अजगर के हमले से जुड़ा है जिसमें अचानक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया.


अजगर ने किया बछड़े पर हमला


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में बड़ी संख्या में पालतू जानवर यहां वहां टहल रहे हैं. इनमें एक गाय का बछड़ा बाड़ के सहारे आराम फरमाता हुआ नजर आ रहा है. इधर शिकार की तलाश में यहां वहां घूम रहे विशालकाय अजगर की नजर उसपर पड़ी. अजगर भी चुपचाप धीरे से उसके करीब पहुंचा और हमला कर दिया. सांप ने बछड़े की गर्दन के निचले हिस्से को अपने मुंह भर लिया.


इसमें देखा जा सकता है कि अजगर ने इतनी मजबूती बछड़े को दबोचा कि वो बहुत कोशिश के बावजूद खुद को नहीं छुड़ा पाया. इधर अब अजगर अपने शिकार को घसीटकर जंगल में ले लगा. हिलाकर रख देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर बछड़े को खींचकर जंगल की तरफ ले जाने लगता है तो बछड़ा भी पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है. वो बाड़े में इधर उधर भागता है और खुद को बचाने की कोशिश करता है. मगर बेचारा अजगर की मजबूत पकड़ से खुद नहीं छुड़ा पाता.


देखिए अजगर का ये वीडियो






वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix हैंडल से शेयर किया गया है.


ये भी पढ़ें- मगरमच्छ के मुंह में अपना हाथ डालने लगा शख्स, आगे जो हुआ आंखें फटी रह जाएंगी, Video वायरल