चंद्रिका दीक्षित एक ऐसा नाम है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह उसी वायरल वड़ा पाव वाली महिला का नाम है जो आए दिन सड़क पर अपने ठेले को लेकर विवादों में रहती है. वड़ा पाव बेच रही इस लड़की को लोग इसलिए परेशान करते हैं, क्योंकि वह दिल्ली की मुख्य सड़क पर अपना ठेला लगाती है जिस पर लोगों का आरोप है कि इसकी वजह से सड़क पर जाम लगा रहता है. आए दिन एमसीडी वाले और पुलिस वालों के साथ वड़ा पाव गर्ल की बहसबाजी के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में एक और वीडियो वड़ा पाव गर्ल का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो इस बार पुलिस से हाथापाई करती दिखाई दे रही है.


दरअसल, चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस बार भी उनके वीडियो में विवाद नजर आ रहा है. लेकिन इस बार वड़ा पाव वाली दीदी किसी आम इंसान से नहीं बल्कि पुलिस वालों से हाथापाई करती दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रिका दीक्षित बीच सड़क पर अपने ठेले के पास पुलिस वालों से उलझी हुई है और लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान वहां तमाशबीनों का मजमा लगा हुआ है और लोग वीडियो बनाते दिख रहे हैं. यह झगड़ा किस बात पर हो रहा है यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन रोज रोज इस तरह से विवाद होना कितना सही है ऐसा सवाल यूजर्स कर रहे हैं.


देखें वीडियो






वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 4 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये पक्का बिग बॉस के अगले सीजन में नजर आएगी. एक और यूजर ने लिखा...ये वड़ा पाव कम बनाती है और बातें ज्यादा बनाती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..इसका ठेला बंद करके इसे जेल में डालो, इसकी वजह से रोड पर जाम लगा रहता है.


यह भी पढ़ें: Video: दूल्हे ने किया दुृल्हन के लिए ऐसा डांस...देखकर नहीं रुकेगी हंसी, लोग बोले- मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए