Trending Papa Number Plate: पश्चिमी देशों (Western Contries) में कार की नंबर प्लेट (Car Number Plate) को बहुत रचनात्मकता प्रदान की जाती है जिससे ये सभी के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है, लेकिन रुकिए! कहीं आप भी तो ऐसा कुछ करने की नहीं सोचने लगे. अगर हां तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए जिसमें एक कार मालिक को भारी जुर्माना भरना पड़ा है क्योंकि उसने अपने कार पर नंबर 4141 को ऐसा लिख रखा था कि वो हिंदी के शब्द "पापा" में तब्दील हो गया था.


क्या है पूरा मामला


मामला उत्तराखंड का है. एक कार मालिक ने 4141 अंकों वाली नंबर प्लेट इस तरह से लगाई जो हिंदी शब्द 'पापा' की तरह लग रही थी. अब ये है तो बहुत क्रिएटिव, लेकिन पुलिस विभाग को ये एक रत्ती न सुहाई. उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर शिकायत के बाद वाहन के मालिक को फोन किया और मालिक का चालान काटने के बाद, पुलिस विभाग ने नंबर प्लेट को सामान्य फॉन्ट में छपे अंकों में बदलवा दिया.


अब ये बात खुद उत्तराखंड पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल अकाउंट (Uttarakhand Police Official Twitter Account) पर शेयर की है, लेकिन इसको शेयर करने का ढंग इतना निराला है जिसे देखकर ट्विटर यूजर्स के हंसी के गुब्बारे छूट गए. आप भी ये पोस्ट देखकर बताइए क्या आपको इसे पढ़कर हंसी नहीं आई.


पोस्ट देखें:


 






पापा कहते हैं..!


आमिर खान के प्रतिष्ठित गाने के बोल "पापा कहते हैं" में बदलाव करते हुए, उत्तराखंड पुलिस ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने हाल ही में एक ड्राइवर पर उसकी फैंसी नंबर प्लेट के लिए जुर्माना लगाकर, उसको सबक सिखाया है अतः कोई और ऐसी गलती करने की भूल न करें. 
क्यों मना है क्रिएटिव नंबर प्लेट लगाना


भारत में सामान्य फोंट में गाड़ियों के नंबर लिखे जाने का नियम बना हुआ है ताकि दूर से भी नंबर को आसानी से पढ़ा जा सकें और कोई भी यातायात के नियम तोड़ने वाला व्यक्ति या कोई अपराधी अपनी गाड़ी का नंबर इस क्रिएटिव अंदाज में छुपा न सकें. फिर भी पश्चिमी देशों का देखा देखी यहां के कुछ लोग अपनी गाड़ियों के नंबर को क्रिएटिव (Creative Number Plates) ढंग से लिख लेते है जो भारत (India) में एक अपराध की श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand: पुलिस ने ढूंढ निकाला महिला का iPhone, यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन


Bengaluru: पार्क में लगे साइनबोर्ड के निर्देशों को पढ़ लोग हुए घनचक्कर, यूजर्स ने पूछे ये मजेदार सवाल