हिमाचल की वादियों में जहां लोग सुकून और सैर-सपाटे के लिए आते हैं, वहां एक विदेशी शख्स ने ऐसा काम कर दिया जिसने हर किसी को आइना दिखा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तरफ जहां लोग झरने के नीचे मौज-मस्ती में लगे हैं, कपल्स रील्स बना रहे हैं और कुछ सिर्फ फोटो खिंचवा कर चले जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक विदेशी नागरिक वो कर रहा है जो हम भारतीयों को बरसों से करना चाहिए था. कचरे के ढेर से आंखें फेरने की बजाय उसने झरने के किनारे पड़े प्लास्टिक और गंदगी को उठाकर कूड़ेदान में डालना शुरू कर दिया. इस दृश्य को जिसने भी देखा, वो यही सोचता रह गया "हम क्यों नहीं करते ऐसा?"

झरने से गंदगी उठाकर कचरादान में डालता दिखा विदेशी पर्यटक

वीडियो में दिखाई देता है हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत झरना, जहां छुट्टी का दिन होने के चलते भीड़ उमड़ी हुई है. लोग पानी में नहा रहे हैं, हंसी-मजाक कर रहे हैं और झरने के पत्थरों पर बैठकर मौसम का मजा ले रहे हैं. लेकिन इसी भीड़ के बीच एक विदेशी युवक का व्यवहार सबसे अलग नजर आता है. वह शख्स खुद भी झरने के नीचे नहा रहा होता है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर आसपास फैली गंदगी और प्लास्टिक की बोतलों पर पड़ती है, वह नहाना छोड़कर उन्हें उठाने में जुट जाता है. झरने के किनारे पड़े चिप्स के पैकेट, पानी की खाली बोतलें और प्लास्टिक कवर वो एक-एक कर उठाता है और पास रखे कूड़ेदान में डालता है. दिलचस्प बात ये है कि वहां मौजूद किसी भी भारतीय या लोकल टूरिस्ट को न तो इससे कोई फर्क पड़ता है, न कोई उसकी मदद करता है. लोग वहीं बैठे अपने-अपने फोन में व्यस्त रहते हैं या पानी में उछलते-खिलखिलाते दिखते हैं.

भारतीय शख्स ने की जमकर तारीफ, शेयर किया वीडियो

हालांकि, इतने में एक स्थानीय युवक इस विदेशी को ऐसा करते हुए देख लेता है और उसे छिपे कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है. वीडियो बनाते-बनाते वो उसकी तारीफ भी करता है. निखिल नामक शख्स ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा...शर्मनाक बात है कि एक विदेशी पर्यटक प्रकृति की सुंदरता के प्रति ज्यादा चिंतित है, जबकि स्थानीय पर्यटक बेशर्मी से ऐसी मनमोहक जगहों पर कूड़ा फेंकते रहते हैं. इसके लिए किसी सरकार या प्रशासन को दोष नहीं देना चाहिए. अगर हमें कभी भी एक स्वच्छ देश चाहिए तो लोगों को ही बदलना होगा. कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश से वीडियो.

यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO

भड़क उठे यूजर्स

वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया इसे लाखों बार देखा गया तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर अपने विचार भी रखे. एक यूजर ने लिखा....हमसे ज्यादा परवाह तो इन विदेशियों को है, यही वजह है कि हम इनसे पीछे हैं. एक और यूजर ने लिखा....भाई को दिल से सलाम है, इन लोगों को जरा शर्म नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इस तरह के विदेशी पर्यटकों का हम दिल से सम्मान करते हैं और उनका हमेशा भारत में स्वागत है.

यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ