उत्तर प्रदेश के बलिया में सपा विधायक और पूर्व मंत्री मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने हिंदुओं के आस्था पर विवादित बयान दिया है. बलिया के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में सपा विधायक रिजवी ने मंच से लोगों को संबोधित करते समय भोले शंकर के भक्त और कांवड़ यात्रियों गांव का अनपढ़ और अंधविश्वासी बताया.

सपा विधायक ने कहा कि कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए जा रहे है. कोई आईएएस का बेटा, अमित शाह का बेटा, अनिल ंबानी का बेटा, कोई भाजपा के एमपी, एमएलए का बेटा कांवड़ यात्रा में नही गया. केवल वही गांव के अनपढ़ लोग जो हमे समझ नही पा रहे हैं. वही लोग कावड़ यात्रा में जाते है और अंधविश्वास में फंसते है. अंधविश्वास का खात्मा तब होगा जब आप जागोगे.

मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी बयान पर सपा ने किया किनारा

वहीं सपा विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के कावड़ यात्रियों को लेकर दिये गए विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे रिजवी का व्यक्तिगत बयान बताया है. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है और यह समाजवादी पार्टी का बयान नही है. उन्होंने कहा कि इस बयान को मैं अच्छा नही मानता इस तरह का बयान नही देना चाहिए.

सपा के टाइम में कभी भी कांवड़ियों को कोई तकलीफ नहीं हुई- अवलेश सिंह

सपा नेता अवलेश सिंह ने कहा जो लोग कावड़ यात्रा पर जा रहे है, उनकी श्रद्धा है और हम उनका स्वागत और सम्मान करते है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि हम कावड़ियों के लिए अलग से कॉरिडोर बनाएंगे. सपा के टाइम में कभी भी कावड़ियों को कोई तकलीफ नही हुई है. हम लोग इनके बयान का न तो सपोर्ट करते है और न ही समर्थन करते है. यह उनका व्यतिगत बयान है पार्टी का नही है. सपा हमेशा सभी मजहब और सभी धर्म के लोगों के साथ काम करती है.

सपा विधायक के बयान पर बीजेपी का पलटवार

वही सपा विधायक मुहम्मद रिजवी के इस विवादित बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पलटवार करते हुए सपा विधायक को नसीहत दे डाला. परिवहन मंत्री ने कहा शिव भक्त होने के लिए किसी पढ़ाई लिखाई की जरूरत नही. जब शंकर जी थे तब कौन सा विश्वविद्यालय था, विधायक जी बताए शिव भक्त होने के लिए शिक्षा की जरूरत है क्या?