Animal Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना जानवरों (Animal Viedo) के कई तरह के वायरल हो रहे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियो जंगलों में शिकार कर रहे जंगली जानवरों (Wild Animal) और घरों में मस्ती कर रहे पालतू जानवरों (Pet) के होते हैं. फिलहाल ऐसा भी कई बार देखा जाता है कि जब दो अलग तरह के जानवर आपसे में एक दूसरे को प्यार बांटते देखे जाते हैं.

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक ऊंट और प्यारे से पिल्ले को आपस में प्यार बांटता दिखा रहा है. अमूमन पालतू जानवरों में कुत्तों को इंसान के बेहद करीब समझा जाता है, जिन्हें कई मौकों पर इंसानों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और अपना इमोशनल बॉन्ड शेयर करते देखा गया है.

दिल जीत रहा वीडियो

फिलहाल वायरल हो रही क्लिप को आईपीएस अधिकारी दिपांशू काबरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में पहाड़ों के बीच एक ऊंट के सामने एक प्यारे से पिल्ले को देखा जा सकता है. वीडियो में पिल्ले अपने सामने खड़े ऊंट को देखकर काफी खुश हो जाता है. वह उसके सामने जाकर खुशी से झूमने लगता है.

पिल्ले के लिए ऊंट ने झुकाई गर्दन

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊंट (Camel) भी उसे प्यार करने के लिए अपनी गर्दन नीचे झुका कर उसके चेहरे को चाटने लगता है. वीडियो को शेयर करते समय दिपांशू ने कैप्शन में 'बड़प्पन इस में है कि आप छोटों को प्यार देने के लिए कितना अधिक झुक सकते हैं.' लिखा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है और यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःFunny Video: शरारती दादाजी ने खिड़की से कुत्ते को ऐसे डराया, बेचारे की चीख निकल पड़ी

मां के लिए खाना बनाती दिखी 2 साल की बच्ची, दिल जीत लेगा ये क्यूट Video