MHT CET Result 2022: एमएचटी सीईटी पीसीबी, पीसीएम परीक्षा का रिजल्ट 15 सितंबर 2022 को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पीसीएम ग्रुप से 13 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है. इन 13 छात्रों में से एक हैं मुंबई के वडाला की रहने वाली तंज़ील वेलास्कर. 18 साल की तंज़ील वेलास्कर का सपना है कि वो किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करें.  गुरुवार शाम जारी किए गए MHT CET पीसीबी, पीसीएम परीक्षा रिजल्ट में PCM ग्रुप से 13 छात्रों और PCB से 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं. मुंबई की तंज़ील वेलास्कर भी पीसीएम ग्रुप के 13 उम्मीदवारों में शामिल है, जिन्होंने पीसीएम ग्रुप में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. 


कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं तंजील


पेस जूनियर कॉलेज में पढ़ने वाली 18 साल की तंज़ील वेलास्कर का सपना कंप्यूटर विज्ञान में पढ़ाई करने का है. वो किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एडमिशन मिलने की उम्मीद कर रही हैं. तंज़ील का कहना है कि, मैं कंप्यूटर के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहती हूं और मेरे जेईई एडवांस स्कोर की वजह से मुझे आईआईटी में एडमिशन मिल सकता है. तंज़ील ने आगे कहा कि उन्हें अगर किसी भी आईआईटी में कंप्यूटर साइंस में एडमिशन मिलता है तो उन्हें बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि, कंप्यूटर के लिए जुनून के कारण मैंने इंजीनियर बनने का विकल्प चुना है. 


जेईई तैयारी के लिए की कड़ी मेहनत


तंज़ील ने बताया कि इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उनकी कामयाबी में उनके शिक्षकों के साथ माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ है. तंजील ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से वो जेईई की तैयारी कर रही थीं. इस दौरान वो किसी भी एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज से बचती थीं. तंजील, वड़ाला के कारोबारी की एकलौती संतान हैं. 
 
इस साल एमएचटी सीईटी परीक्षा के लिए कुल 6,05,944 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2,82,070 उम्मीदवारों ने पीसीएम के लिए और 3,23,874 उम्मीदवारों ने पीसीबी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल उम्मीदवारों में से, 4,67,379 परीक्षा के लिए शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें-


​​IOCL Recruitment 2022: IOCL में निकली इंजीनियरिंग असिस्टेंट सहित कई पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई


​​NABARD में निकली डेवलपमेंट असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI