कहा जाता है कि ऊपर वाला जिसकी रक्षा करता है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद बड़े हादसे के बावजूद भी लोग सुरक्षित रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी डर जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में एक महिला क्रूज जहाज से नीचे पानी में गिर जाती है. इसके बाद का वीडियो आपको डरा देगा.


महिला को वापस जहाज में लाया गया- Viral Video


वीऑन में छपी खबर के मुताबिक कैरेबियन सागर में पुंटा काना से लगभग 27 नॉटिकल मील साउथ में रॉयल कैरेबियन क्रूज जहाज पर सवार एक महिला 10वें डेक से समुद्र में गिर गई. हालांकि वह भाग्यशाली रहीं कि उनकी जान बच गई, लेकिन उन्हें बचाने में बचाव दलों के पसीने छूट गए. इस महिला की उम्र 42 साल है जो अमेरिकी की रहने वाली है.





इस महिला के पानी में गिरने के तुरंत बाद बचाव दल 'मेरिनर ऑफ द सीज' उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गया. महिला के पानी में गिरने के बाद यात्रियों ने जहाज के क्रू मेंबर के साथ महिला का लोकेशन पता करने के लिए दूरबीन से खोजना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उस महिला का लोकेशन पता करके उसे छोटी नाव पर बैठाकर वापस जहाज में लाया गया.






अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने जारी किया बयान


अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने महिला के सुरक्षित होने की पुष्टि की और पूरी घटना को लेकर बयान दिया. कोस्ट गार्ड के अनुसार उन्हें सेक्टर सैन जुआन में रविवार शाम लगभग 5:44 बजे क्रूज शिप मेरिनर ऑफ द सीज से एक रिपोर्ट मिली कि जहाज के क्रू मेंबर ने एक 42 वर्षीय महिला यात्री को बचाया था, जो पानी में गिर गई थीं. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. उसी जहाज पर अपने परिवार के साथ मौजूद एक यात्री मैथ्यू कुह्न ने कहा 'जब हमने समुद्र के बीच पानी में अचानक धुएं को देखा तो मुझे लगा कोई मर गया हो'. उन्होंने कहा कि यह नजारा काफी आश्चर्यजनक था हर कोई अपनी बालकनी पर था और सभी मदद करने की कोशिश कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो! इस बार तो चले लात-घूंसे... पटक-पटक कर पीटा!