Chandrashekhar Azad Attack: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर बीजेपी के विरोधी ने जमकर जुबानी हमला बोला है. 


समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजाद पर हमले के आलोक में ट्वीट किया, ''सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या होगा. उप्र में जंगलराज.’’


सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा, ‘‘चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक खतरा है. जाग जाओ सरकार’’


फिल्म '72 हूरें' को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान, कहा- 'मुस्लिम नफरत...'


इन नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत सिंह ने ट्वीट कर कहा,''चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला मन व्यथित करने वाली घटना है. विश्वास है कि भीम आर्मी प्रमुख जल्द स्वस्थ होकर अपने चुने पथ पर चलते रहेंगे.''


सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, "आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी प्रमुख श्री चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ जानलेवा हमला न केवल संविधान व लोकतंत्र रक्षकों को डराने का कुत्सित प्रयास है बल्कि घोर निंदनीय एवम कायरता पूर्ण कृत्य है और यूपी सरकार की जंगलराज कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. यूपी में जंगल राज."


वहीं आरएलडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीषा अहलावत मेरठ से भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर से मिलने सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंची थीं. करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकली तो उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठाए. 


मनीषा अहलावत ने बताया कि बीते दो साल से चंद्रशेखर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस बात को लगातार अनसुना किया जा रहा था. जिला प्रशासन के अधिकारी के भी हाथ बंधे हुए हैं क्योंकि ऊपर से आदेश ना मिलने की वजह से चंद्रशेखर को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. उन्होंने कहा करोड़ों दिलों राज करने वाले चंद्रशेखर को सुरक्षा मिलनी चाहिए.