Video: लोगों को अपने काम से कम रखना चाहिए. तभी वह जीवन में कुछ कर सकता है. लेकिन भारत ऐसी जगह है जहां आदमी को अपने काम से मतलब कम होता है. लेकिन दूसरे के काम में टांग अड़ाने ज्यादा मजा आता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का सड़क पर खड़ा हुआ है और स्कूल की यूनिफॉर्म में खड़ी कुछ लड़कियों से बात कर रहा है. इतने में अंकल आते हैं और उसे कूटने लग जाते हैं. उसका कसूर क्या है उसे यह भी नहीं पूछा जाता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कई लोग लड़के के समर्थन में हैं तो कई लोग अंकल के समर्थन में. 

सड़क पर बात करना गुनाह है क्या?

अगर कोई लड़का कहीं जा रहा हो और उसे रास्ता पता ना हो. तो वह किसी लड़की से रास्ता पूछे तो इसमें क्या गलत है. अगर कोई लड़का अपनी लड़की दोस्त से रास्ते में खड़े होकर बात करें तो इसमें क्या गलत. आप कहेंगे इसमें क्या ही गलत है यह तो सामान्य सी बात है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का एक लड़की से बात करता हुआ नजर आ रहा है. इतने में बाइक पर जाते हुए. एक अंकल उसके पास जाते हैं और लड़के को थप्पड़ मारने लग जाते हैं. 

उस पर इल्जाम लगाते हैं लड़की छेड़ने का और उसे लगातार थप्पड़ मारते रहते हैं. इतने में वीडियो बनाने वाला युवक भी वहां जाता है और वह भी उसको भला बुरा कहने लगता है. लड़का अपनी सफाई देता है. वह कहता है,'मैं बात कर रहा था. मैं कुछ पूछ रहा था.' लेकिन वह अंकल उसके साथ बदसलूकी  करते ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

 

कुछ लड़के के फेवर में कुछ अंकल के

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को लेकर यूजर्स बंट गए हैं. कुछ लड़के की साइड ले रहे हैं तो कुछ अंकल की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,नॉर्मल बात ही तो कर रहे हैं लोगों को अपने काम से कम रखना चाहिए. इसके बाद एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,वह बस बात कर रहा है. क्या पता वह उसका पड़ोसी हो रिश्तेदार हो या रिश्तेदार का कोई दोस्त हो.

बिना बात के उसे मारना क्यों शुरू किया. एक और जहां लोग लड़के की साइड ले रहे हैं तो कुछ अंकल की साइड भी ले रहे हैं एक यूजर ने बात करते हैं हुए लिखा,सबसे जरूरी बात यह है कि वह 20 साल से ज्यादा का लड़का लग रहा है और एक नाबालिक लड़की से बात करने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें-  Viral Video: दिल्ली मेट्रो में 'टिंकू जिया' पर लड़के ने किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा ‘कहाँ से आते हैं ये नमूने’