Trending Video: आजकल बहुत से लोग रोजाना सफर के लिए कैब सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. ये सुविधा लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित लगती है, क्योंकि इसमें अकेले और शांति से सफर किया जा सकता है. लेकिन हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जो कैब में सफर करने वालों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इसी तरह का एक चौंकाने वाला मामला अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के मियामी शहर से आया है, जहां एक महिला ने उबर कैब बुक की थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक ड्राइवर ने गाड़ी में बैठी महिला पर बंदूक तान दी. ये घटना इतनी डरावनी थी कि महिला एकदम घबरा गई और किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रही.
रास्ता बताने पर महिला पर ड्राइवर ने तान दी बंदूक
अमेरिका के मियामी से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे रैपर क्रिसी सेलेस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वो उबर कैब से कहीं जा रही थीं और रास्ता बता रही थीं. लेकिन तभी माहौल अचानक ऐसा बदला कि जान का खतरा बन गया. क्रिसी ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर से सिर्फ इतना कहा, "अरे मोड़ यहीं है, बाएं मुड़िए," लेकिन ड्राइवर गुस्से में आ गई और चिल्लाते हुए बोली, "अभी मेरी गाड़ी से बाहर निकलो." जब सेलेस्ट कैब से नहीं उतरीं, तो महिला ड्राइवर ने उन पर बंदूक तान दी. यहां तक कि उसने 911 पर भी कॉल लगा दिया. सेलेस्ट का कहना है कि ड्राइवर पहले से ही थोड़ी गुस्से में लग रही थी. उन्होंने मजाक में इतना भर कहा था कि "आपकी आंखें थोड़ी अजीब लग रही हैं," शायद यही बात ड्राइवर को बुरी लग गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि मामला जानलेवा बन गया.
यूजर्स ने कैब कंपनी पर उठाए सवाल, बोले ये सुरक्षा में चूक
वीडियो में ये सब रिकॉर्ड भी हुआ है और अब ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग हैरान हैं कि सिर्फ रास्ता बताने पर कोई ड्राइवर इतना गुस्सा कैसे हो सकता है. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग कैब कंपनी से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जवाब मांग रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि अगर कोई अपनी जान को खतरे में डालकर सफर करे, तो फिर आराम और सुविधा का क्या मतलब? अब देखना ये होगा कि कैब कंपनी इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं. क्योंकि ये सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक बड़ा सवाल है.. क्या हम कैब में सुरक्षित हैं?