Aircraft Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सामने आया है, इसमें एक ही रनवे पर दो एयरक्राफ्ट (Aircraft) को आते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की सांसें अटक गई हैं.

दरअसल दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां एयर फील्ड पर ज्यादा एडवांस तकनीक के नहीं होने के कारण बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक रनवे पर एक ही समय में दो प्लेन को एक साथ आते देखा जा रहा है. इस कारण वहां पर बड़ा हादसा हो सकता था.

वीडियो में देखा जा रहा है कि उड़ाने के लिए तैयार एक छोटा प्लेन उस वक्त रनवे पर आ जाता है जब एक हवाई जहाज आसमान से नीचे उतरने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान हवा में उड़े रहे जहाज का पायलट रनवे पर छोटे जहाज को देख जल्द ही एक्शन ले लेता है और अपने जहाज को एक बार फिर से हवा में उड़ा ले जाता है.

पायलट की सूझबूझ के कारण यहां पर एक बड़ा हादसा होने से टल जाता है. इस वीडियो को देख कई यूजर्स की सांसें तक अटक गई है. वीडियो को सोशल मीडिया पर एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है.

यह भी पढ़ेंःVideo: देसी लड़की के साथ विदेशी लड़के का रोमांटिक कपल डांस