MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में चार दिन पहले स्कूल से साइकिल से लौट रही कथित रूप से अपहृत 16 वर्षीय दलित छात्रा का शव रविवार को क्षत-विक्षत हालत में गांव के नजदीक बाजरे के एक खेत में मिला है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके शव से कुछ ही दूरी पर 11वीं कक्षा की इस छात्रा की साइकिल और स्कूल का बस्ता भी मिला है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने इलाके में सड़क जाम कर दिया और उसका अपहरण कर हत्या करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही परिजनों ने मांग की शव का पोस्टमार्टम ग्वालियर के चिकित्सकों की मेडिकल टीम द्वारा कराया जाए.

19 अक्टूबर को दर्ज कराया गया था मामला
वहीं, पीड़ित परिवार के घर अपनी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप बौद्ध ने मांग की कि इस छात्रा के आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या और रेप का मामला दर्ज किया जाये. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया, ''इस छात्रा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.''


MP: इंदौर में पुलिस कमिश्नर ने अनूठे अंदाज में मनाई दीपावली, फुलझड़ी के आनंद के साथ रोटी भी बनाई


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भिंड जिले के एक गांव की रहने वाली 16 साल की दलित छात्रा हर रोज साइकिल से स्कूल जाती थी. 19 अक्टूबर को नाबालिग घर से स्कूल गई थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी. शाम को परिजनों को बेटी की चिंता सताने लगी.


इसके बाद परिजनों ने स्कूल में पता किया. जहां स्कूल प्रशासन ने बताया कि छात्रा 19 को स्कूल नहीं आई थी. इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. 22 अक्टूबर को छात्रा की साइकिल खेत में मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को तलाश किया जिसके बाद बाजरा के खेत में शव मिला.

दर्ज कर लिया गया था मामला
पुलिस ने बताया कि शासकीय स्कूल उमरी में पढ़ने वाली 11वीं की इस छात्रा का 19 अक्टूबर को उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी. इस मामले में इस छात्रा के दादा की शिकायत पर उसी दिन उमरी पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.