Dance Viral Video: आए दिन हमें सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक अपने टैलेंट का लोहा मनवाते नजर आते हैं. हाल ही में दो छोटी बच्चियों को डांस फ्लोर पर अपने टैलेंट का जलवा बिखेरते देखा गया. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है. यहीं कारण है कि वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की है और उसे तकरीबन 7 मिलियन व्यूज मिल गए हैं.


आमतौर पर शादी या फिर किसी समारोह के दौरान हम लोगों को डीजे फ्लोर पर खुशी से नाचते देखते ही हैं. जिस दौरान हर कोई अपने हाथों को लहराते हुए अतरंगी डांस करते नजर आता है. इस बीच दो छोटी बच्चियों को डांस फ्लोर पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. वहीं डीजे फ्लोर पर डांस के इस घमासान को देख यूजर्स लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.






बच्चियों के डांस ने जीता दिल


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर danceprachi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक बच्ची को पीले रंग की आउटफिट में तो वहीं दूसरी बच्ची नीले रंग की आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों बच्चियों के साथ ही डांस फ्लोर पर कई अन्य लोगों को भी डांस करते देखा जा रहा है. जो की बच्चियों की डांस परफॉर्मेंस को देख रुक कर उनका डांस देखने लगते हैं.


यूजर्स को भाया वीडियो


फिलहाल वीडियो में बच्चियों की डांस वार ने यूजर्स को इस वीडियो को लूप में देखने के लिए मजबूर कर दिया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और तकरीबन 7 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'आप बहुत ही क्यूट हो और अच्छा डांस करते हो.'


यह भी पढ़ेंः फिसलन भरी सड़कों पर बालू छिड़कते नजर आया मुंबई पुलिसकर्मी, यूजर्स का जीता रहा दिल