Tesla Car Viral Video: अमेरिका की ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला की छवि इन दिनों चीन में खराब होते देखी जा रही है. यह पूरा वाक्या तब हुआ जब एक तेज रफ्तार टेस्ला कार को पूरी तरह से अंकंट्रोल्ड होते देखा गया. इसके बाद सुरक्षित मानी जाने वाली टेस्ला को चीन की सड़कों पर फरार्टा भराते देखा गया, वहीं जो भी इसके सामने आया. टेस्ला ने उसे तहस-नहस कर दिया.


दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें टेस्ला की कार चीन के ग्वांगडोंग में फर्राटा भरकर दौड़ती देखी जा रही है. यह कार टेस्ला की Y मॉडल कार बताई गई है. जिसने सड़कों पर तेज गती से दौड़ने के साथ ही काफी तबाही मचाई. वीडियो में कार अपने सामने आने वालों को टक्कर मारते दिखाई दे रही है.






घटना में दो की मौत


जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कार की टक्कर से घायल होने के कारण दो लोगों की मौत तक हो गई है. इसमें एक बाइक सवार और एक हाई स्कूल की छात्रा भी शामिल है. फिलहाल यह घटना 5 नवंबर की बताई गई है. इस मामले में चीन की पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं घटना के मुख्य कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.


टेस्ला की हो रही आलोचना


फिलहाल टेस्ला की कार के इस तरह बेकाबू होकर सड़क पर दौड़ने और उसके बाद कंपनी के सुरक्षित तकनीक के दावों की पोल खुलती दिख रही है. इस हादसे के बाद हर कोई सहम गया है. वहीं इस हादसे का वीडियो जमकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे देख हर कोई टेस्ला की आलोचना कर रहा है.


यह भी पढ़ेंः कुएं में फंस गया हाथी, अधिकारियों ने JCB की मदद से ऐसे निकाला बाहर