Trending Elephant Rescue Video: आंध्र प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को कुएं में फंसा हुआ दिखाया गया है. हाथी को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अधिकारियों को जेसीबी मशीन की मदद से कुएं के आसपास की ईंट की दीवार के एक हिस्से को तोड़ते हुए देखा जा सकता है.

चित्तूर के गुंडला पल्ले गांव में सोमवार यानी 14 नवंबर की रात एक हाथी कुएं में गिर गया था. इलाके के लोगों ने हाथी  को कुएं में फंसा हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और दमकल विभाग को दे दी.  में गिरे इस हाथी को अधिकारियों ने मंगलवार 15 नवंबर को बचा लिया, जिसके लिए इनको काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.

वीडियो देखिए: 

सफल हुआ हाथी का रेस्क्यू ऑपरेशन

हाथी के रेस्क्यू ऑपरेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है, जिसमें वन अधिकारियों को कुएं के आसपास की ईंट की दीवार को जेसीबी से तोड़ते हुए देखा का सकता है. दीवार तोड़ने के बाद हाथी को बाहर निकलने का रास्ता मिल जाता है और वो ऊपर आने की कोशिश करने लगता है. कुछ देर में हाथी आसानी से बाहर आ जाता है क्योंकि दीवार गिरने से उसको कुएं से निकलने की जगह मिल जाती है.

वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कुएं के आस पास इकठ्ठा हो जाते हैं. हाथी को वीडियो में कुएं से बाहर निकलते के बाद, जंगल में वापस जाते हुए देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

बाइक स्टंट करके लड़की को कर रहा था इंप्रेस, अगले ही पल हो गई गज़ब बेइज्जती