Shocking Video: बच्चे बेहद मासूम होते हैं और उन्हें खेलना सबसे ज्यादा पसंद होता है. बच्चों का छोटे में बहुत ध्यान भी रखने की जरूरत होती है क्योंकि बचपन में उन्हें ये नहीं पता होता है कि उनके लिए कैसा खेल खेलना खतरनाक साबित हो सकता है. पैरेंट्स की नजरें बच्चों से हटी नहीं कि समझ लीजिए कोई न कोई दुर्घटना घटी. बच्चे अपने खिलौने से खेलने के अलावा कभी-कभी अपना ही कोई गेम इजाद कर लेते हैं जो उनके लिए कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को ही ले लीजिए, जिसमें दो बच्चे ऐसा खेल, खेल रहे हैं जिसे देख किसी का भी कलेजा मुंह में आ जाएगा.


वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो (Viral Video) ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हड़कंप मचा दिया है. वीडियो में दो बच्चे घर के बार बनी सीढ़ियों पर एक खतरनाक खेल खेलते हुए नजर आते हैं, जिसमें एक बच्चा दूसरे बच्चे को एक बड़े बास्केट के अंदर बंद कर देता है और फिर इस बास्केट को सीढ़ियों से नीचे लुढ़का देता है. ये बास्केट जब सीढ़ियों से नीचे लुढ़क रहा होता है तो देखने वालों की सांसे कुछ देर के लिए थम जाती हैं. दर्शकों को ये समझ नही आता है कि सीढ़ियों से नीचे आने के बाद बास्केट के अंदर मौजूद बच्चे का क्या हश्र होगा, लेकिन जब ये बास्केट नीचे आता है तो इसे खोलकर वो बच्चा मुस्कुराते हुए बाहर आ जाता है, जिसे देखकर लोगों की जान में जान आ जाती है.


वीडियो देखिए: 


 






हक्का-बक्का रह गए यूजर्स


देखा आपने ये बच्चे कितना खतरनाक खेल कितनी आसानी से खेल रहे हैं और मजे ले रहे हैं, जबकि ये खेल कभी भी इनके लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है. इस वीडियो को जो भी रिकॉर्ड कर रहा है वो बच्चों को ऐसा खेल खेलने से रोकने के बजाय मजे से इनका वीडियो बना रहा है. खैर बच्चे को सकुशल बास्केट से बाहर आता देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने बच्चे के सही सलामत होने पर खुशी जाहिर की है, वहीं इस तरह के किसी भी खतरनाक खेल को खेलने से मना भी किया है.


ये भी पढ़ें: पैर को कंधे पर टिकाकर मटकने लगे नेपाली चचा