Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों की तादाद में कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें दो दोस्तों के बीच की बॉन्डिंग और क्रिएटिविटी को देख हर किसी को अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हो रहा है.


दरअसल हम सभी ने अपने दोस्तों संग बचपन में कई तरह के खेल खेले हैं. जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन शामिल हैं. हर खेल को खेलने के लिए किसी ना किसी चीज की आवश्यकता जरूर होती है. जैसे क्रिकेट को खेलने के लिए बैट और बॉल जरूरी होते हैं. वैसे ही बैडमिंटन के लिए कम से कम दो खिलाड़ियों को लिए रैकेट और एक शटलकॉक जरूरी होता है. वायरल हो रही वीडियो में हम दो दोस्तों को हैरतअंगेज अंदाज में बैडमिंटन खेलते देख सकते हैं.






एक रैकेट से बैडमिंटन खेल रही दोस्त


सोशल मीडिया सामने आई वीडियो में दो दोस्त सभी को हैरान करते हुए एक ही रैकेट की मदद से बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक लड़की जब शटलकॉक को हवा में ऊपर की ओर भेजती है तो रैकेट को अपनी साथी की ओर फेंक देती है. जिसके बाद दूसरी लड़की शटलकॉक को हवा में फेंकने के साथ ही रैकेट को पहली लड़की की ओर फेंक देती है. ऐसा नजारा देख हर किसी को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.


वीडियो को मिले 7 मिलियन व्यूज


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख 55 हजार से ज्याजा यूजर्स ने लाइक किया है और 7.3 मिलियन तकरीबन 73 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा की यह इतने आलसी हैं की दूसरी रैकेट को ठीक करने से कतरा रहे हैं. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि 'जहां चाह वहां राह' का परफेक्ट उदाहरण पेश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः तवे पर घी के स्विमिंग पूल में डुबो-डुबोकर बनाया ​पराठा, वीडियो को मिले 14 मिलियन व्यूज
-