Shocking Viral Video: इन दिनों हमें देश के कोने-कोने में स्ट्रीट फूड वेंडर को अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन वाले फूड बनाते देखा जा रहा है. जिसके लिए अक्सर स्ट्रीट फूड वेंडर दो अलग फेमस डिश का फ्यूजन करते नजर आते हैं. जिससे वह अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं. फिलहाल इन दिनों एक स्ट्रीट वेंडर को ​पराठे बनाते देखा जा रहा है. जिसे खाने की हिम्मत कोई भी नहीं जुटा पा रहा है.


आमतौर पर स्ट्रीट वेंडर पराठों को बनाने के लिए काफी तेल और मक्खन का इस्तेमाल करते हैं. वहीं दूसरी ओर काफी मात्रा में मक्खन और तेल का इस्तेमाल शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होता है. वहीं वायरल हो रही वीडियो में हम एक स्ट्रीट वेंडर को तेल में डुबो-डुबो कर परांठा बनाते देख सकते हैं. जिसे देख यूजर्स खाने के बजाए मौत की सजा पाना बेहतर समझ रहे हैं.






घी में डुबोकर बनाया परांठा


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर @officialsahihai नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'स्विमिंग पूल वाले दिलखुश पराठे.' लिखा हुआ है. वहीं वीडियो में एक वेंडर तवे पर परांठे के ऊपर भारी मात्रा में घी गिराते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह तवे पर घी में डुबोकर परांठे को सेंकते देखा जा सकता है. फिलहाल सर्व करने से पहले वह सारे घी को एक बर्तन में निकाल लेता है.


वीडियो को मिले 14 मिलियन व्यूज


फिलहाल पूरी तरह से काफी ज्यादा मात्रा में घी में बने इस परांठे को खाने के लिए यूजर्स का मन बनता नजर नहीं आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 14.3 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 43 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. एक यूजर्स ने मजे लेते हुए लिखा कि यह परांठा तो हार्ट अटैक के लिए फेमस परांठा है. दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा जहर की जरूरत ही नहीं है, सिर्फ यह परांठा काफी है. तीसरे यूजर ने लिखा कि इसी स्ट्रीट वेंडर को खिलाया जाए यह परांठा.


यह भी पढ़ेंः मेट्रो में हवाबाजी करते हुए सवार हो रहा था शख्स, दांव उल्टा पड़ते ही नजर आ गए तारे