कभी-कभी जिंदगी तुम्हें एकदम फिल्मी सीन में फेंक देती है, लेकिन कैमरा कट नहीं बोलता बल्कि सांड बोलते हैं और वो भी गली में खुलेआम भिड़ते हुए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और सिहर भी रहे हैं. वीडियो में दो काले सांड एक तंग गली में पूरी जान झोंककर लड़ रहे हैं. आसपास के लोग दूर से तमाशा देख रहे हैं, मोबाइल कैमरे चल रहे हैं, सबको लग रहा है कि बस दो जानवर अपनी ताकत आजमा रहे हैं, लेकिन अगले ही पल जो होता है वो स्क्रिप्ट से बाहर का ट्विस्ट होता है. सांडों से कुछ ही कदम की दूरी पर एक लड़की स्कूटी पर बैठी सब देख रही है उसे पता भी नहीं है कि उसके साथ क्या होने वाला है.

लड़ते हुए सांड ने पापा की परी पर किया हमला

वीडियो में वो लड़की जिसे सोशल मीडिया की भाषा में ‘पापा की परी’ कहा जाता है. उसने ना हेलमेट पहना है, ना उसे फिकर है. बस सांडों के झगड़े का लाइव शो उसे देखना है. और तभी लड़ते-झगड़ते दोनों सांड एक झटके में उस दिशा में मुड़ते हैं और सीधे जाकर स्कूटी समेत पापा की परी पर गिर पड़ते हैं. अगला दृश्य ऐसा होता है जैसे कोई ऐक्शन सीन. लड़की स्कूटी समेत हवा में उछलती है और फिर बुरी तरह जमीन पर गिरती है. कुछ सेकेंड बाद वो उठकर खड़ी होती है, जाहिर है घबराई हुई लेकिन ठीक-ठाक.

बढ़ता जा रहा आवारा सांड का आतंक

वीडियो में ये पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है और लोग अब इसे शेयर कर रहे हैं ये कहते हुए कि "भाई जानवरों की लड़ाई में इंसान बीच में ना आए तो बेहतर है." इस वीडियो ने फिर एक बार उस बहस को जन्म दे दिया है जिसमें कहा जाता है कि शहरों में सांडों को खुला क्यों छोड़ा जाता है और गलियों में ऐसी घटनाएं आखिर कब रुकेंगी. फिलहाल तो वीडियो वायरल है और ‘पापा की परी’ के उड़ने वाला मोमेंट सोशल मीडिया का नया मीम मटेरियल बन चुका है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पापा की परी, हवा में उड़ी. एक और यूजर ने लिखा...और देख लो लाइव शो. तो वहीं एख और यूजर ने लिखा...अरे दीदी, क्या जरूरत थी सांड के झगड़ों में पड़ने की.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल