शहर के मॉल और रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर लगे होना आम बात है, लेकिन जब कोई पहली बार इस पर चढ़ता है तो उसके रिएक्शन देखने लायक होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें दो गांव की भाभियां पहली बार एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश करती हैं, लेकिन उतरने के वक्त ऐसा कंफ्यूजन मचता है कि आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एस्केलेटर पर फुलऑन ड्रामा चल रहा है. जिसके बाद दोनों भाभियों का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एस्केलेटर पर चढ़ती भाभियों का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में दिख रहा है कि दो भाभियां डरते डरते एस्केलेटर पर चढ़ती हैं और एक दूसरे का हाथ पकड़कर सहारा लेती हैं फिर वहीं बैठ जाती हैं. जैसे तैसे नीचे पहुंचती हैं, लेकिन उतरने की बारी आते ही ड्रामा शुरू हो जाता है. पहली भाभी ने जैसे ही कदम रखा, बैलेंस बिगड़ गया और वह वहीं रुक गई लेकिन जैसे तैसे वो पार पा गई. लेकिन दूसरी भाभी पीछे से चिल्लाने लगी और वापस चलती सीढ़ी पर उल्टी जाने लगी. फिर हिम्मत दिखाते हुए जैसे ही भाभी ने जमीन पर कदम रखा वो धड़ाम से नीचे गिर पड़ी.
एक दूसरे का हाथ पकड़ बुरी तरह से कांपी भाभियां
वीडियो में दिख रहा है कि दो भाभियां पहले तो डरी डरी एस्केलेटर पर चढ़ती हैं, दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर ऐसे कांप रही हैं जैसे किसी तूफान से जूझ रही हों. ऊपर तो पहुंच गईं, लेकिन उतरने की बारी आई, तो पैर कांपने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के लिए हंसी का पात्र बना हुआ है. हालांकि भाभियों के हाथ में हेलमेट है जिससे लग रहा है कि कोई तीसरा शख्स भी उनके साथ है जो उन्हें एस्केलेटर से उतरना सिखा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को rjkisnaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई भाभियों को रोज लेकर आओ और उन्हें ट्रेनिंग दो. एक और यूजर ने लिखा...अरे भाभी तो गिर पड़ी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कैसे लोग हैं, मदद की बजाए वीडियो बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो