Trending Army Man Video: सोशल मीडिया पर लोग अपने जीवन से जुड़े कई छोटे-बड़े मोमेंट को शेयर करते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो तो लोगों के दिल में उतर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें सेना के एक दिग्गज को दशकों बाद अपने दोस्त से मिलते हुए दिखाया गया है. ये दोनों इससे पहले आखिरी बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मिले थे.
राइटर एरिन शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर ये दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है. पोस्ट के साथ कैप्शन भी लिखा है कि, 'प्यार और दोस्ती कुछ भी सह सकते हैं." क्लिप में सेना के दिग्गजों को एक-दूसरे से मिलते और गले मिलते हुए दिखाया गया है. वीडियो पर एक टेक्स्ट भी डाला गया है जिससे इसके बारे में जानकारी दी जा सकें.
वीडियो देखिए:
सोशल मीडिया के जरिए मिले दोनों
वीडियो पर डाले गए टेक्स्ट में आपने पढ़ा कि, "मेरे 96 वर्षीय नौसेना पशु चिकित्सक दादा को 75 साल के बाद वर्ल्ड वॉर सेकंड (WW II) से अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ दोबारा मिलना हुआ. मेरे दादाजी को ओकिनावा भेज दिए जाने के बाद वे अलग हो गए और उन्हें नहीं पता था कि दूसरा बच गया है या नहीं. हमारे परिवार हाल ही में सोशल मीडिया की वजह से एक दूसरे को खोजने में सफल हुए हैं." इस क्लिप को कुछ महीने पहले वीडियो शेयर किया गया था और अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. क्लिप को लोगों ने बहुत बढ़िया और इमोशनल बताया है.
ये भी पढ़ें: