Monkey With Mobile Phone: सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे बच्चों और जानवरों की मजेदार हरकतों के वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. इन वीडियोज़ को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद करते हैं. बहुत से ऐसे वीडियोज़ होते हैं जो हमारे दिल में घर जाते हैं, तो बहुत से ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देख हमारी हंसी छूट जाती है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इस वायरल वीडियो को देख आप भी यही सोचेंगे कि इस दुनिया में क्या-क्या होने लगा है. दरअसल, वीडियो में दो मुख्य किरदार हैं. एक है छोटी बच्ची (Little Girl) और एक है बंदर (Monkey), लेकिन वीडियो के वायरल होने की वजह है इनकी हरकतें. आपको से देखकर हैरानी होगी कि बच्ची और बंदर के बीच मोबाइल फोन (Mobile Phone) को लेकर खींचतान हो रही है.






मोबाइल फोन को लेकर छिड़ी जंग!


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारपाई पर छोटी बच्ची और बंदर एक साथ बैठे हैं. छोटी बच्ची के हाथ में फोन होता है. बंदर को ये पसंद नहीं आता और वो तुरंत बच्ची से फोन छीन लेता है और फोन को देखने लगता है. इसके बाद बच्ची को भी गुस्सा आ जाता है. बच्ची भी बंदर से फोन छीन लेती है.


छोटी बच्ची और बंदर के बीच फोन को लेकर ये लड़ाई (Fight) यहीं नहीं रुकती. एक बार फिर बंदर गुस्से में आता है और बच्ची से फोन छीन लेता है और वीडियो का अंत हो जाता है. बच्ची और बंदर के बीच फोन को लेकर हुई इस खींचतान को कोई कैमरे पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है.


वायरल वीडियो


वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर babies_town नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 हजार से ज्याद लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सो क्यूट.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक परिवार की तरह.'


ये भी पढे़ं- Watch: पानी में झूले का मज़ा लेते कछुओं का वीडियो वायरल, आप भी देखिए इनकी क्यूट हरकतें


ये भी पढ़ें- Watch: CPR देकर शख्स ने बचाई कुत्ते की जान, वीडियो देखकर लोग बोले- "जीवन बचाने से बड़ा कुछ नहीं"