किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का काम और कुछ नहीं है. दुनिया में ऐसे लोग हैं जो मुश्किल हालातों में अजनबियों की मदद करते हैं. इंसान तो इंसान की मदद करता ही है, लेकिन आजकल एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें एक शख्स, सड़क पर बेहोश पड़े एक कुत्ते की मदद करता दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखकर यह यकीन हो जाएगा कि इंसानियत आज भी जिंदा है.

कुत्ते को CPR देता नजर आया शख्स

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक लावारिश कुत्ता बेहोश पड़ा हुआ है. एक शख्स उसको CPR दे रहा है. शख्स लगातार उस कुत्ते को CPR दे रहा है, पर कुत्ते के अंदर कोई हलचल नहीं हो रही है. लेकिन शख्स हार नहीं मानता है, वह कुत्ते को सीधा करता है और उसके सीने को लगातार प्रेश करता है. वह कुछ मिनट तक कुत्ते को CPR देता है, तभी अचानक कुत्ता उठकर खड़ा हो जाता है. शख्स की कोशिश की वजह से कुत्ता मरते-मरते बच गया और उसे एक नई जिंदगी मिल गई. 

आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन लिखा है, "Sometimes Miracles are Just Good People with Kind Hearts.❤️" इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह जमकर वायरल हो रहा है. 

यूजर्स दे रहे जमकर प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर अबतक 198.9K व्यूज आ चुके हैं. वहीं, इसे अबतक 14.2K से अधिक लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया है, "जीवन बचाने से बड़ा कुछ नहीं." वहीं, एक अन्य ने लिखा है, "तमत्कार तभी होते हैं, जब आप भगवान से पहले खुद पर भरोसा करते हैं."        

यह भी पढ़ें:Watch: बंदर की हरकत देख मुर्गी को आया गुस्सा, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो

Watch: कुत्ते ने पहने इतने कपड़े कि आपके भी उड़ जायेंगे होश, वीडियो देखेंगे तो समझ जायेंगे