Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में देखा गया है कि नशे में धुत एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खतरनाक कोबरा सांप से खेलने की कोशिश की, जिसके दौरान सांप ने व्यक्ति को दो बार डस भी लिया और देखते ही देखते व्यक्ति की हालत गंभीर होती चली गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
व्यक्ति की हरकत से इलाके में दहशत फैली
वीडियो में देखा गया है कि व्यक्ति कोबरा सांप को हाथ में लिए पूरे इलाके में घूम रहा है और ऐसा करते हुए उसे काफी लोग देख भी रहे हैं. व्यक्ति सांप को हाथ में लेकर दूसरों को डराने की कोशिश भी करते हुए नजर आ रहा है. वे बिना किसी डर के सांप को पकड़े हुए है.
आसपास के लोग इस दृश्य को देख रहे हैं. व्यक्ति कि इस हरकत की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर मौजूद लोग व्यक्ति को समझा भी रहे हैं, लेकिन वो इतने शराब के नशे में खोया हुआ है कि किसी की बात सुन नहीं रहा है.
अचानक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने लगी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति सांप को अपने गले में पहन लेता है. सांप ने व्यक्ति को दो बार डसा, लेकिन शराब के नशे में धुत होने की वजह से उसे दर्द महसूस नहीं हुआ. अचानक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी हालत गंभीर हो गई.
फिर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है. लोगों ने इसे व्यक्ति की लापरवाही का नतीजा बताया.