सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई यहां अपने रंग जमाना चाहता है, ऐसे में कई लोग वायरल होने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. ये लोग अपनी जान से तो खिलवाड़ करते ही हैं साथ में सामने वाले की जान को भी मुसीबत में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर चलते हुए ट्रक पर खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है. शख्स ट्रक को चलाते हुए स्टीयरिंग छोड़कर ड्राइवर साइड के दरवाजे से बाहर निकलकर ट्रक के फ्रंट फ्रेम के सहारे होते हुए कंडक्टर साइड से वापस ट्रक में घुस जाता है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक ड्राइवर चलते हुए ट्रक पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. स्टंट करते हुए वो ड्राइवर साइड से निकल कर दूसरी ओर कंडक्टर साइड से अंदर आ जाता है. वीडियो में दिख रहा स्टंट हर तरह से खतरनाक है और यह सड़क पर चल रहे दूसरे वाहनों और लोगों के लिए भी जानलेवा है. स्टंट देखकर यूजर्स ट्रक ड्राइवर को कोस भी रहे हैं और उसके कुछ यूजर्स उसके टैलेंट की तारीफ भी कर रहे हैं. 


देखें वीडियो






वीडियो को non aesthetic things नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 52 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह बेहद खतरनाक है, इस शख्स की पहचान करके इसे जेल में डाल देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह सड़क पर चल रहे दूसरे वाहनों के लिए भी जानलेवा है.


यह भी पढ़ें: हैरान करने वाला मामला! महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, हर कोई रह गया हैरान