Trending: वीडियो तो सोशल मीडिया पर रोज हजारों वायरल होते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो बिलकुल अलग होते हैं और जिनको देखकर हंसी आ जाती है.


ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शेयर किया गया है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ट्विटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो में तीन कुत्तों को सोता हुआ दिखाया गया है. लेकिन इनके सोने का तरीका बिलकुल अलग है. ये तीनों कुत्ते अपने मुंह को एक दूसरे से सटाकर एक त्रिकोण बनाते हुए लेटे हुए हैं और खर्राटे भर रहे हैं.


आप भी देखिए:






यूजर्स हुए हैरान


कुत्तों इस ढंग से सोता देख सभी लोग (user) आनंदित होने के साथ ही हैरान भी रहे हैं. यूजर्स वीडियो पर अपने कॉमेंट भी छोड़ रहे हैं. किसी ने इसको परफेक्शन कहा तो किसी ने कहा सुबह की शुरुवात करने का अच्छा तरीका है.


वायरल हुआ वीडियो
कुत्तों के सोने के इस परफेक्ट अंदाज को 658k लोग देख चुके हैं और 6 हजार से अधिक बार इस वीडियो को रीट्वीट किया गया है. वहीं 57 हजार (57.5k likes)  से ज्यादा लोगों ने लाइक का बटन दबाकर वीडियो को पसंद किया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: गेट में फंस गया खूंखार कुत्ता, बचाने के लिए लगानी पड़ी ये तरकीब


Watch: डूबते बछड़े को बचाने के लिए जान से खेल गया ये शख्स, वीडियो देखकर हैरान रह जाओगे