Trending Save the Dog: इंटरनेट पर जानवरों के कई वीडियो मिल जायेंगे. ज्यादातर वीडियो में जानवरों के प्रति इंसानी प्रेम को दर्शाया जाता है. ये सब अधिकतर पालतू होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनमें सड़क पर रहने वाले जानवरों के प्रति सहानुभूति और मदद को दिखाया गया है.


ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बेचारे कुत्ते को घर बाहर लगे गेट में फंसा हुआ दिखाया गया है. शायद कुत्ता खाने की तलाश में भटक रहा होगा तभी इस गेट में जा फंसा होगा. वीडियो में कुत्ता काफी परेशान दिख रहा है और एक आदमी उसको बचाने की कोशिश कर रहा है. चूंकि कुत्ता असहज होता है इसीलिए मदद के लिए बढ़ने वाले हाथ को भी काटने की कोशिश करता दिखाई देता है.


इसीलिए उस आदमी को उस कुत्ते का पहले मुंह बांधना उचित लगा. बार-बार प्यास कुत्ते के काटने के बाद आखिरकार वो आदमी उसका मुंह रस्सी से बांधने में कामयाब हो जाता है. कुत्ते को इससे परेशानी तो हुई, लेकिन ये कुछ पल की परेशानी उसके भले के लिए थी. जैसे कुत्ते का मुंह बंध जाता है, वो आदमी कुत्ते को उठाकर गेट से छुड़ा देता है. कुत्ता जैसे ही आजाद होता है उसका मुंह भी खोल दिया जी है. कुत्ता आराम से वहां से खुशी खुशी चला जाता है.


वीडियो देखें:



वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि कुत्ता कैसे लगातार बचाने वाले आदमी पर हमला करने की कोशिश कर रहा होता है. आदमी किसी जानवरों की मदद करने वाली टीम का सदस्य लग रहा था. उसको मालूम था कि किस तरह से कुत्ते को काबू में करके उसे छुड़ाया जा सकता है.


नेटीजेंस हुए खुश


इस वीडियो को देखकर सभी लोग (users) बचाव टीम (rescue team) की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 2 करोड़ 70 लाख लोग देख (27 million views) चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: ताजमहल भी फेल है इनकी कलाकृति के आगे, कभी नहीं देखा होगा ऐसा घोंसला


Watch: ये बच्चे बंदर के हैं या इंसान के! वीडियो देखकर आप भी यही पूछेंगे