Trending: कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. किसी वीडियो को देखकर हंसी आती है तो किसी को देखकर रोना भी. कोई वीडियो दिल को छू जाता है तो किसी को देखकर सबक भी मिलता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनको देखकर यकीन होता है कि जानवरों के प्रति इंसानियत खत्म नहीं हुई है.


ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर के बच्चे को बिजली के करंट का झटका लगा होता है. एक जानवरों की देखभाल और इलाज करने वाली संस्था को फोन जाता है. बंदर के बारे में जानकारी मिलते ही यहां की टीम बंदर को संस्था लेकर आती है. हाईटेंशन करेंट की वजह से बंदर के बच्चे को काफी चोट पहुंची होती और वो बहुत सहमा हुआ भी रहता है. यहां इस बंदर की मरहम पट्टी करके, देखरेख की जाती है जिससे बंदर की हालत में सुधार आता है.


वीडियो देखें:



यूजर्स ने किया संस्था को नमन


जहां वीडियो में बंदर की हालत देखकर यूजर्स का दिल रोने लगता है वहीं वीडियो में जिस तरह से बंदर के बच्चे की अच्छे से देखभाल और इलाज किया जाता है उसको देखकर यूजर्स बहुत संतुष्ट होते हैं और इस संस्था पर अपना प्यार न्योछावर करने लगता है.


वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज


सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद इस वीडियो को अब करोड़ों लोग देख (views) चुके हैं. वीडियो को 19M व्यूज़ और 939k लाइक्स मिल चुके हैं, वही 34K यूजर्स ने वीडियो को शेयर भी किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: तड़पती गिलहरी को बचा पाएंगे ये भाई बहन! वीडियो आपको हैरान कर देगा


Watch: मंदिर में बंदरों को बांटी आइसक्रीम, यूजर्स से पूछा ये सही है या गलत