Pankaj Tripathi Film Sherdil:The Pilibhit Saga: एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेरदिल:द पीलीभीत सागा (Film Sherdil:The Pilibhit Saga) को लेकर चर्चा में हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और वेब सीरीज के जरिए पंकज त्रिपाठी ने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई. उन्हें फिल्मों में हर तरह के रोल में देखा गया. पंकज को नेगेटिव रोल, लीड रोल, सपोर्टिंग रोल, कॉमिक, एक्शन जैसे कई रोल में देखा गया.वे हर किरदार में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं और उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं.

Continues below advertisement

हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में पंकज ने एक इस बात का खुलासा किया कि, वह अपनी आवाज और भाषा के दम पर ही एक्टिंग में अहम भूमिका निभा पाते हैं. क्योंकि वह अपनी भाषा के साथ सहज मसहूस करते हैं. उनका कहना है कि वह किसी भी ऐसे रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे, जिसमें वह अपनी आवाज का सही तरीके से इस्तेमाल न कर सके इसलिए वह किसी भी ऐसी फिल्म में काम नहीं चाहेंगे, जिसकी भाषा से वे परिचित नहीं हैं.

डबिंग फिल्मों को लेकर क्या कहते हैं पंकज

Continues below advertisement

डबिंग फिल्मों को लेकर पंकज ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि डंबिंग का विचार उन्हें पसंद नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, वह किसी ऐसी फिल्म में काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं, जो एक फिल्म में दूसरी भाषा में हिंदी बोलता हो. पंकज ने इंटरव्यू में कहा कि, मैं किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में ऐसी भाषा बोलने में बिल्कुल सहज नहीं हूं. इसलिए मैं कोई भी ऐसी फिल्म या वेब सीरीज में काम नहीं करना चाहूंगा, जिसमें किरदार मेरा हो और आवाज किसी अन्य व्यक्ति का. मेरी आवाज और भाषा ही मेरी एक्टिंग और इमोशनंस के पूरक है. इसके बिना मेरा कोई भी रोल अधूरा है.

बंगाली फिल्मों में है पंकज की रुचि

जब पंकज से पूछा गया कि क्या वे बंगाली फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे, क्योंकि इस भाषा को वह समझ सकते हैं. इसका जवाब देते हुए पंकज ने कहा, अभी इस भाषा का मुझे पूरा ज्ञान नहीं है. पंकज बंगाली में कहते हैं- ‘आमी ऑल्पो ऑल्पो बांग्ला जानी, भालोई बूझी किंतु भालो बोलते पारी न’. मतलब मैं अभी थोड़ा थोड़ा बांग्ला जानता हूं. अच्छे से समझ लेता हूं लेकिन बोलने में दिक्कत है. पंकज कहते हैं कि इतना ज्ञान किसी बंगाली भाषा के रोल को निभाने के लिए काफी नहीं होगा. लेकिन अगर किसी बंगाली फिल्म में हिंदी भाषा के रोल को निभाना हुआ तो इसके लिए मैं तैयार हूं. उन्होंने कहा कि,’मैं बंगाली फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर की किसी ऐसी ही फिल्म के लिए संपर्क करने की उम्मीद कर रहा हूं.’

वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो, पंकज त्रिपाठी बंगाली फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'शेलदिल:द पीलीभीत में सागा' में नजर आएंगे. भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में पंकज के साथ नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी हैं. फिल्म 24 जून को रिलीज होगी. पंकज की पत्नी मृदुला त्रिपाठी (Mridula Tripathi) फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देंगी और इसी के साथ वह बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करेंगी.

 

ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi Daughter Photo: पहली बार सामने आई पंकज त्रिपाठी की इकलौती बेटी की तस्वीर, देखकर आप भी बन जाएंगे उनके फैन

Shamshera से सामने आया Sanjay Dutt का हिला देने वाला लुक, लोगों पर कहर ढा रहा है ये निर्दयी दरोगा