Trending: सोशल मीडिया पर कंटेंट की कमी नहीं है. यहां हर रोज लाखों वीडियो (video) अपलोड किए जाते हैं और इनमें से हजारों वीडियो वायरल भी होते हैं. कुत्तों (Dogs) के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं, जिनको लोग (user) बहुत पसंद करते हैं.
फेसबुक पर इन दिनों बंदर और कुत्ते का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर के बच्चे का सिर एक कद्दू (pumpkin) में बुरी तरह फंसा हुआ दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ते का बच्चा (puppy) उसको परेशान देख उसकी मदद करने लगता है, जबकि वो खुद काफी छोटा होता है.
वीडियो देखें:
वायरल वीडियो को फेसबुक पेज स्पेशल टाइम्स (Special Times) पर साझा किया गया है. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख (5.1 million views) चुके हैं और 23 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक (23K likes) भी किया है.
यूजर्स को आया गुस्सा
वीडियो को देखकर यूजर्स का दिल पसीज गया. बंदर पर यूजर्स को दया आने लगी और वीडियो कैप्चर करने वाले पर यूजर्स का गुस्सा फूटने लगा. यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. ज्यादातर यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले को कोसने के सिवा कुछ नहीं किया है. एक यूजर ने लिखा है "Real man are trying to help monkey and dogs are taking video." एक दूसरे यूजर ने लिखा "stop shooting and please help monkey".
ये भी पढ़ें:
Watch World's Ugliest Dog: मिलिए दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते से, नाम है "Mr. Happy Face"
Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह