Mumbai Rain: मुंबई में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है.मौसम विभाग ने शहर में अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. . पिछले 24 घंटों में आईएमडी के सांताक्रूज वेधशाला में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोलाबा वेधशाला में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में अगले 36 घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होगी और इसके बाद बारिश की गति धीमी होने की संभावना है. वहीं मुंबई की बारिश यहां के पेड़ों के लिए नुकसानदायक साबित हुई है.
मुंबई में बारिश की वजह से बुधवार से लेकर अब तक 10 पेड़ गिरे
बता दें कि बुधवार, सुबह 8 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक मुंबई में बारिश के कारण 10 पेड़ों के गिरने की जानकारी बीएमसी ने दी है. पुर्व उपनगर में 3 पेड़ और पश्चिम उपनगर में 7 पेड़ गिरे हैं. हालांकि पेड़ गिरने के वजह से किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ है. वहीं शहर में 2 घरों की दीवार भी गिरी है लेकिन किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं है.
मुंबई में बारिश की वजह से हुआ जलभराव
इधर मुंबई में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बता दें कि जलभराव की वजह से मुंबई के अंधेरी सबवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को गोखले रोड पर डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें
Mumbai New Police Commissioner: विवेक फनसालकर बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, आज संभालेंगे कमान